ETV Bharat / city

चंबा में बारिश से खिले किसानों-बागवानों के चेहरे, अच्छी फसल होने की उम्मीद

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 1:47 PM IST

बुधवार देर रात हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश हुई (rain in himachal) है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज कि गई है. वहीं यह बारिश किसानों और बागवानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. किसानों का कहना है की पिछले दो महीनों से बारिश (heavy rain in chamba) न होने से उनकी फसलें सूखने की कगार पर थी, लेकिन बुधवार देर रात भारी बारिश होने से गेहूं, मटर, आलू जैसी फसलों को लाभ मिलेगा.

heavy rainfall in Chamba
चंबा में भारी बारिश से किसान-बागवान खुश

चंबा: जिला चंबा के पहाड़ी इलाकों में करीब दो महीने के बाद बुधवार देर रात भारी बारिश हुई (rain in himachal) है. जिसके चलते जिले के बागवान और किसान काफी खुश हैं. बारिश किसानों और बागबानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. पहाड़ी इलाकों में इन दिनों किसानों ने गेहूं, मटर, आलू व कई अन्य फसलें लगाई हुई है. जो बारिश न होने के कारण सूखने की कगार पर पहुंच गई थी.

ऐसे में बारिश होने से जिले के बागवानों और किसानों ने राहत की सांस ली है. किसानों की मानें तो बारिश होने से अब उनकी जमीन में नमी (heavy rain in Chamba) रहेगी. इसके अलावा ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में सेब व अन्य फसलों के लिए भी यह बारिश काफी फायदेमंद है. वहीं, कुछ दिनों से जिले में बढ़ रहे तापमान से लोगों को राहत मिली है. साथ ही धूल से भी लोगों को छुटकारा मिला है. इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में मक्की की फसल की बुवाई से पहले खेतों में नमी का होना जरूरी होता है.

चंबा में भारी बारिश से किसान-बागवान खुश

किसानों का कहना है की पिछले दो महीनों से बारिश न होने से उनकी फसलें सूखने की कगार पर थी, लेकिन बुधवार देर रात भारी बारिश होने से गेहूं, मटर, आलू जैसी फसलों को लाभ मिलेगा. किसानों का कहना है अगर आगामी दिनों में भी इसी तरह अगर बारिश होती है तो फसलों को नुकसान नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: Weather Update of Himachal: चिलचिलाती धूप और गर्मी से हाल बेहाल, जानें हिमाचल का हाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.