ETV Bharat / city

सीएम ने किया 'चलो चंबा अभियान'-2021 का शुभारम्भ, बाईक रैली की भी दिखाई हरी झंडी

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 11:59 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 2:37 PM IST

सीएम जयराम ठाकुर ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से स्वर्णिम हिमाचल पर प्रदर्शनी का उद्घाटन कर 'चलो चंबा अभियान'-2021 का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर उन्होंने चलो चंबा का 'लोगो' व 'चलो चंबा मोबाइल ऐप' को भी जारी किया.

chief-minister-jairam-thakur-inaugurates-chalo-chamba-abhiyan
फोटो.

चंबाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को शिमला से वर्चुअल माध्यम से स्वर्णिम हिमाचल पर प्रदर्शनी का उदघाटन कर 'चलो चंबा अभियान'-2021 का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर उन्होंने चलो चंबा का 'लोगो' व 'चलो चंबा मोबाइल ऐप' को भी जारी किया.

इस दौरान उन्होंने चलो चंबा अभियान को बढ़ावा देने के लिए सड़क संकेतक (साइनेजिज) भी जारी किए. यह समारोह प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष के अवसर पर आयोजित राज्यत्व दिवस समारोह-स्वर्णिम हिमाचल का हिस्सा है.

इसके अलावा अखंड चंडी महल को धरोहर केंद्र और रंगमहल चंबा को कला एवं शिल्प केंद्र में विकसित किया जाएगा. इसके उपरांत, मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से चंबा में रैली को हरी झंडी दिखाई.

कोविड के कारण वर्चुअली हुआ कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने शिमला से इस आयोजन को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि इस समारोह का हिस्सा बनना प्रसन्नता की बात है, लेकिन कोविड-19 ने राज्य को इस कार्यक्रम को वर्चुअली आयोजित करने के लिए विवश कर दिया है.

पर्यटन के साथ बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

सीएम ने कहा कि चंबा जिला में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं और यह प्रदेश का सबसे खूबसूरत जिला है. उन्होंने कहा कि यहां की संस्कृति और परम्पराएं समृद्ध हैं. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम तीन सी यानी क्राफ्ट (शिल्प), कल्चर (संस्कृति) और क्युजिन (व्यंजन) पर आधारित है. चंबा के पारम्परिक व बेमिसाल हस्तशिल्प उत्पादों से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी.

जिला में युवाओं को रोजगार

जयराम ठाकुर ने कहा कि जिले को अपार जल विद्युत क्षमता के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने कहा कि जिले में छोटी-बड़ी अनेक जल विद्युत परियोजनाओं का निष्पादन किया जा रहा है. इससे जिले के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करने में सहयोग मिल रहा है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्राउन बीयर मोटर स्पोर्ट्स रैली में देसी व विदेशी पर्यटकों को शामिल करने से भरमौर के जनजातीय क्षेत्र कुगती वन्यजीव क्षेत्र में भूरे भालू के संरक्षण के लिए मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि भूरी सिंह विद्युत परियोजना का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः अवैध कटान मामला: आदेश की पालना न होने से नाराज HC ने तलब किये वन विभाग के प्रधान सचिव

Last Updated : Apr 16, 2021, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.