ETV Bharat / city

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज का बयान: कांग्रेस के 4-5 विधायक BJP के संपर्क में, पूर्व मंत्री भी कतार में...

author img

By

Published : Jul 15, 2022, 2:04 PM IST

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने आज चंबा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ विधायक (Hansraj on Congress)भाजपा के संपर्क में हैं. कुछ दिनों पत चल जाएगा. वहीं, उन्होंने खीमी राम शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला है, लेकिन राजनीति शह और मात का खेल है. कुछ समय पहले हमारे पार्टी में 2 निर्दलीय विधायक शामिल हुए थे.इससे कांग्रेस को झटका लगा. शायद उसी तरह की कोशिश कर रही,लेकिन कुछ नहीं होगा.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज

चंबा: प्रदेश में 4-5 कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री भाजपा के संपर्क में (Hansraj on Congress) है. वह पार्टी ज्वाइन करना चाहते है. यह बात चंबा में विधानसभा उपाध्यक्ष हंजराज ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि कुछ समय में मालूम चल जाएगा कि कौन-कौन कांग्रेस नेता शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने कुल्लू से भाजपा नेता खीमी राम (Hansraj on Khimi Ram Sharma) शर्मा के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा कि यह उनका व्यक्तिगत मामला होगा.

राजनीति शह और मात का खेल: विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि राजनीत शह और मात का खेल है. कुछ दिनों पहले निर्दलीय विधायक प्रकाश राणा और होशियार सिंह हमारी पार्टी में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा इससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था. शायद कांग्रेस उस तरह की कोशिश करने में लगी है,लेकिन कुछ नहीं होगा.

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज

भाजपा संगठन मजबूत: विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि किसी के पार्टी से चले जाने पर भाजपा को फर्क नहीं पड़ता. पार्टी का संगठन मजबूत है. भाजपा वापस मिशन रिपीट कर विकास कामों की गति को जारी रखेगी.उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विकास के कामों के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. बंजार सहित पूरे कुल्लू का विकास किया गया. आज कुल्लू को दुनिया में जाना जाता है. अटल टनल बनने से भव्यता और बढ़ गई है. विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि पता नहीं जिस पार्टी का वजूद पूरे देश में खत्म हो रहा उस पार्टी में जाकर लोग क्यों अपना समय खराब कर रहे हैं.

विश्राम गृह का उद्घाटन: उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास की राह पर आगे बढ़ रही है. यही कारण है की जिले के चुराह विधान सभा क्षेत्र के कोटि में 70 लाख की लागत से लोकनिर्माण विभाग का विश्राम गृह का निर्माण कराकर आज उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा की जिस तरह पुखरी में 2 एटीएम स्थापित किए गए वैसे ही 1 एटीएम कलहेल और 1 नकरोड में स्थापित किया जाएगा. साथ ही एक बैंक की शाखा हिमगिरि क्षेत्र में भी जल्द खोलने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री जयराम ठकूर ने हमारी विधान सभा को एक बिजली बोर्ड का मंडल और एक उपमंडल दिया ,जिसके लिए हम उनके आभारी रहेंगे.

ये भी पढ़ें :विधानसभा में बड़ी जीत हासिल करेगी कांग्रेस: प्रतिभा सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.