ETV Bharat / city

कैबिनेट में बॉर्डर खोलने को मिली मंजूरी, लेकिन नहीं जारी हुई अधिसूचना, पर्यटक परेशान

author img

By

Published : Sep 17, 2020, 10:07 AM IST

हिमाचल कैबिनेट में प्रदेश की सभी सीमाएं खुलने का फैसला तो राज्य सरकार ने ले लिया है, लेकिन अभी तक अधिसूचना जारी नहीं की है, जिससे श्रद्धालुओं को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है.

tourist face problem due to no release of Notification
दस्तावेज चेक करते पुलिस कर्मी

बिलासपुर: प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल में फैसला लिया है कि हिमाचल व पंजाब सीमा पर स्थित सभी बॉर्डर को पूर्णता खोल दिया जाएगा और बिना रजिस्ट्रेशन चेक किए श्रद्धालु और पर्यटक बॉर्डर क्रॉस कर सकते हैं, जिसके तहत काफी संख्या में श्रद्धालु पर्यटक हिमाचल के प्रवेश बैरियर पर पहुंच रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार की अधिसूचना जारी नहीं हुई है. जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

बता दें कि अधिसूचना जारी ना होने पर पंजीकृत गाड़ियों को ही पुलिस द्वारा अनुमति प्रदान की जा रही है और उन्हें ही जाने दिया जा रहा है. श्री नैना देवी हिमाचल प्रदेश का विश्व विख्यात शक्तिपीठ है और यहां पर आनंदपुर साहब से ज्यादातर श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए आते हैं.

रास्ते में कोला वाला, टोबा पंजाब हिमाचल सीमा पर बैरियर पड़ता है. यहां पर चेकिंग के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर की तरफ भेजा जाता है, लेकिन अधिसूचना जारी ना होने पर पर्यटकों व श्रद्धालुओं को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है.

ऐसे में श्रद्धालुओं ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि इसकी अधिसूचना भी जारी की जाए, ताकि श्रद्धालु मां नैना देवी के दर्शन कर सकें.

ये भी पढ़ें: रामपुर में नहीं दिख रहा कोरोना का खौफ, तहसीलदार ने लोगों से की ये अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.