ETV Bharat / city

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड अवार्ड से नवाजे जाएंगे बिलासपुर के सैनिक सुनील कुमार

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 7:43 PM IST

COAS Commendation Card Award, बिलासपुर के सैनिक सुनील कुमार का चयन चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड अवार्ड के लिए हुआ है. उन्हें ये अवार्ड करोना काल में सरदार वल्लव भाई पटेल अस्पताल में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए मिला है. सुनील कुमार ने बताया कि यह उनके लिए बड़े गर्व की बात है. पढ़ें पूरी खबर..

COAS Commendation Card Award
बिलासपुर के सैनिक सुनील कुमार

बिलासपुर: वैसे तो जिला बिलासपुर वीर सैनिकों की धरती है. अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए अनेक सैनिकों को सेना के अवार्डों से नवाजा गया है. अब जिले की उप तहसील कलोल के गांव जोहल सुंदरी के एक और सैनिक का नाम इस कड़ी में जुड़ गया है. सुनील कुमार का चयन चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड अवार्ड के (COAS Commendation Card Award) लिए हुआ है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेना हेडक्वार्टर नई दिल्ली में सुनील कुमार (Sunil Kumar to receive COAS Commendation Card Award) को सम्मानित किया जाएगा. सुनील कुमार ने दिसंबर 2008 से भारतीय सेना जॉइन की है. वह इस समय हेडक्वार्टर दिल्ली में सेवाएं दे रहे हैं. सुनील कुमार के पिता मस्त राम सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं, जबकि माता शीला देवी गृहणी हैं.

सुनील कुमार ने बताया कि यह उनके लिए बड़े गर्व की बात है. जब सेवा के बदले सेना द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने बताया यह अवार्ड उन्हें करोना काल में सरदार वल्लव भाई पटेल अस्पताल में बेहतरीन सेवाएं देने के लिए मिला है. उन्होंने अस्पताल में 1 महीने तक लगातार अपनी सेवाएं दी थी. इसके अलावा डीआरडीओ में भी उनके कार्य को देखते हुए इस अवार्ड के लिए उनका चयन किया गया है.

सुनील कुमार ने बताया कि (Soldier Sunil Kumar) देश के लिए सेवा देने से बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता है. वह सौभाग्यशाली हैं कि वह भारतीय सेना (Indian Army) का हिस्सा हैं. उन्होंने बताया कि सेना में जाने का जज्बा उन्हें अपने परिवार से ही मिला है. उनके पिता सूबेदार मेजर और चाचा कैप्टन पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. उनके परिवार में माता-पिता के अलावा उनकी पत्नी व तीन बच्चे हैं. वह उन्हें भी देशसेवा के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं. उन्होंने सेना में जाने के इच्छुक सभी युवाओं से अपील की है कि दृढ़ संकल्प व कठिन परिश्रम से हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. साथ ही नशे जैसी कुरीतियों से दूरी बना कर रखनी चाहिए. नशा समाज को खोखला कर देता है.

ये भी पढ़ें: Best of Bharat हिमाचल पुलिस के 4 अधिकारी और कर्मचारी राष्ट्रपति पुलिस पदक व पुलिस पदक से होंगे सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.