ETV Bharat / city

ग्वालथाई: निजी कंपनी के छह हेल्थ सप्लीमेंट फेल, फूड एंड सेफ्टी विभाग ने कंपनी को भेजा नोटिस

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 9:30 AM IST

Updated : Oct 27, 2020, 12:28 PM IST

बिलासपुर के ग्वालथाई की एक नामी निजी कंपनी के छह हेल्थ सप्लीमेंट स्वास्थ्य मानकों पर खरे नहीं उतरे है. फूड एंड सेफ्टी विभाग ने कंपनी को नोटिस जारी किया है और जल्द ही सैंपल फेल पाए जाने की प्रक्रिया में अब कंपनी को जुर्माना लगाया जा सकता है.

health supplements have failed in bilaspur
निजी कंपनी के छह हेल्थ सप्लीमेंट फेल

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के साथ लगते हिमाचल और पंजाब की अंतिम सीमा ग्वालथाई की एक नामी निजी कंपनी के छह हेल्थ सप्लीमेंट स्वास्थ्य मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं. कंडाघाट जांच लैब से आई रिपोर्ट के अनुसार यह छह सैंपल फेल पाए गए हैं.

वहीं, फूड एंड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने कंपनी को नोटिस जारी कर दिया और जल्द ही सैंपल फेल पाए जाने की प्रक्रिया में अब कंपनी को जुर्माना लगाया जा सकता है. गौरतलब है कि फूड एंड सेफ्टी विभाग के निरीक्षण के दौरान कुछ समय पहले ही उक्त क्षेत्र की खाद्य दुकानों सहित फैक्टरियों का निरीक्षण किया गया था.

ऐसे में विभाग ने संदिग्धता के आधार पर उक्त नामी कंपनी से छह हेल्थ सप्लीमेंट भी जांच के लिए भरे थे. इस दौरान कंपनी के भरे गए सारे फेल पाए गए. बता दें कि यह सारे सैंपल कंपनी के मानकों को एक प्रतिशत भी पूरा नहीं कर रहे थे. अगर कोई व्यक्ति इसका प्रयोग करता तो उसको स्वास्थ्य खराब भी हो सकता था. ऐसे में विभाग ने कंपनी को नोटिस भी जारी कर दिया है और नोटिस का एक महीने के भीतर जबाव भी तलब किया है.

गौरतलब है कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग का फूड एंड सेफ्टी विंग लगाकर खाद्य पदार्थों का निरीक्षण कर रहे हैं. बिलासपुर के फूड एंड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त महेश कश्यप के अनुसार सप्ताह में तीन से चार बार सैंपल प्रक्रिया की जा रही है. साथ ही जांच के लिए इसको तुरंत प्रभाव से कंडाघाट जांच लैब में भेजा जा रहा है.

महेश कश्यप ने बताया कि त्योहारी सीजन भी शुरू हो गया है. ऐसे में अब मिठाई की दुकान से लेकर हर एक छोटी दुकान तक का भी निरीक्षण किया जाएगा. वहीं, मिठाई की बता करें तो मिठाई को बेचने की समय अवधि भी निर्धारित कर दी गई है. कब मिठाई खराब होगी और कब मिठाई को फेंक देना है इसके लिए दुकानदारों को भी जागरूक कर दिया गया है. ऐसे में अगर फिर भी कोई दुकानदार नियमों की अवहेलना करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन को लेकर विभाग ने टारगेट निर्धारित कर लिए हैं. प्रतिदिन 10 से अधिक सैंपल जिलाभर से भरे जाएंगे. त्योहारी सीजन के चलते मिठाइयों की दुकानों पर विभाग का ज्यादा फोकस रहेगा.

ये भी पढ़ें: दो दिनों बाद बुझ पाई पुरबनी गांव में लगी आग, हादसे में 12 मकान हो गए राख

Last Updated : Oct 27, 2020, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.