ETV Bharat / city

बिलासपुर अस्पताल में 200 बिस्तरों पर मैनीफोल्ड ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था, मरीजों को मिलेगी 'प्राण वायु'

author img

By

Published : May 27, 2021, 5:14 PM IST

कोविड मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए जिला अस्पताल में मैनीफोल्ड ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से 200 बिस्तरों पर निरंतर ऑक्सीजन की सप्लाई मिलेगी. इसके साथ ही एसीसी बरमाणा ने बिलासपुर अस्पताल के लिए सीएसआर गतिविधि के तहत 40 बिस्तरों के लिए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की है.

Manifold oxygen cylinder
फोटो.

बिलासपुर: कोविड मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए जिला अस्पताल में मैनीफोल्ड ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से 200 बिस्तरों पर निरंतर ऑक्सीजन की सप्लाई मिलेगी. प्रदेश सरकार से इसकी स्वीकृति मिल गई है, शीघ्र ही मैनीफोल्ड ऑक्सीजन सिलेंडर्स को अस्पताल में लगा दिया जाएगा, ताकि कोरोना मरीजो को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े.

जानकारी देते हुए उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सरकार के साथ-साथ विभिन्न संस्थाएं भी रोगियों की मदद के लिए आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में एसीसी बरमाणा ने भी संकट की इस घड़ी में सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाएं हैं. एसीसी बरमाणा ने जिला अस्पताल के लिए सीएसआर गतिविधि के तहत 40 बिस्तरों के लिए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस प्लांट को लगाया जाएगा, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके. इसके साथ ही अस्पताल में मैनीफोल्ड ऑक्सीजन सिलेंडर के माध्यम से 200 बिस्तरों पर निरंतर ऑक्सीजन की सप्लाई मिलेगी. घुमारवीं में भी पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से कोरोना संक्रमित उपचाराधीन लोगों को ऑक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

बिलासपुर

होम आइसोलेशन किट का वितरण

उपायुक्त राकेश जम्वाल ने बताया कि लोगों को होम आइसोलेशन किट भी वितरित की जा रही है. किट में च्यवनप्राश, थर्मामीटर, आयुष काढ़ा, विटामिन सी, कैल्शियम टेबलेट, जीक टेबलेट, मल्टी विटामिन के साथ साथ सैनिटाइजर दिया जा रहा है. किट में होम आइसोलेट मरीजों के लिए मार्गदर्शिका भी दी गई है. इसके जरिए मरीजों को बताया गया है कि उन्हें क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं.

ये भी पढ़ें: मंडी: कोरोना मरीज के अटेंडेंट ने प्रशिक्षु महिला डॉक्टर पर किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.