ETV Bharat / city

Ranji Trophy 2022 : रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए हिमाचल क्रिकेट टीम तैयार, टीम के हेडकोच ने दी जानकारी

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 5:17 PM IST

Ranji Trophy 2022
हिमाचल क्रिकेट टीम

हिमाचल प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी-2021 को (Vijay Hazare Trophy 2021) अपने नाम किया है और अब टीम रणजी ट्रॉफी में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार है. हेडकोच अनुज पाल दास ने (HP Cricket Head Coach Anuj Pal Das) कहा कि 13 जनवरी 2022 से मुंबई में शुरू होने जा रही रणजी ट्रॉफी में हिमाचल टीम फिर से अपना उम्दा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित है.

बिलासपुर: व्हाइट बाॅल के बाद (Vijay Hazare Trophy 2021) अब रेड बाॅल से विजय हासिल करने के लिए हिमाचल प्रदेश की किक्रेट टीम (Himachal Pradesh Cricket Team) तैयार है. 13 जनवरी 2022 से मुंबई में शुरू होने जा रही रणजी ट्रॉफी में हिमाचल (Himachal in Ranji Trophy) की टीम छक्के-चौके लगाने के लिए एकदम तैयार है. रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए टीम ने (HP Team playing for Ranji Trophy) लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है और हेडकोच की अगुवाई में टीम मुंबई में अपना दमखम दिखाएगी.


बिलासपुर पहुंचे विजय हजारे ट्रॉफी टीम के हेडकोच अनुज पाल दास (HP Cricket Head Coach Anuj Pal Das) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल पर अब जिम्मेदारी अधिक (Ranji Trophy 2022 in Mumbai) बढ़ गई है, क्योंकि हिमाचल क्रिकेच टीम के कुछ खिलाड़ी भारतीय किक्रेट टीम के द्वार से कुछ कदम ही पीछे हैं. विजयी हजारे ट्रॉफी में विजेता रही हिमाचल की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी अलग पहचान बनाई है.

हेडकोच अनुज पाल दास ने कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी को लाने के लिए सभी खिलाड़ियों ने दिन-रात (Vijay Hazare Trophy 2021) मेहनत की है. खिलाड़ियों की अथक मेहनत और प्रयास के चलते ही यह सब संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर स्वयं उनसे संपर्क करते थे और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनकी विशेष भूमिका रही है.

वहीं, हिमाचल क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषि धवन के भारतीय टीम वापसी करने की भी कोच ने उम्मीद जताई है. विजय हजारे ट्रॉफी में ऋषि धवन ने बहुत अधिक रन बनाए हैं. पूरे टूनाॅमेंट में ऋषि धवन दूसरे स्थान पर है. ऐसे में संभावना है कि यह खिलाड़ी एक बार फिर से इंडिया टीम के लिए खेल सकते हैं. आपको बता दें कि ऋषि धवन पहले भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं.


ये भी पढ़ें : हिमाचल एसएफआई की मांग: शिक्षण संस्थानों में जनवादी तरीके से लिंग संवेदनशील कमेटी का किया जाए गठन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.