ETV Bharat / city

New Year Fair at Naina Devi: श्री नैना देवी में नववर्ष मेले के लिए पहुंचने लगे श्रद्धालु, जाने क्या है इसकी मान्यता

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 4:43 PM IST

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में नववर्ष मेले के चलते 31 दिसंबर से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है. श्रद्धालु नववर्ष की शुरुआत माता जी की पिंडी के दर्शन करके करते हैं. श्रद्धालुओं का मानना है कि नववर्ष की शुरुआत (New Year Fair at Naina Devi) माता जी के दर्शनों के करके पूरा वर्ष उनके घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है. वहीं, शुक्रवार को दर्शनों के लिए मंदिर खुला रहेगा और रात में 2 घंटे के लिए मंदिर को बंद किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को माता जी के दर्शन करने में कोई परेशानी न हो.

New Year Fair at Naina Devi
श्री नैना देवी में नववर्ष मेला

बिलासपुर: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी में नववर्ष मेले के चलते 31 दिसंबर से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है. श्रद्धालु नववर्ष की शुरुआत माता जी की पिंडी (New Year Fair at Naina Devi) के दर्शन करके करते हैं. श्रद्धालुओं का मानना है कि नववर्ष की शुरुआत माता जी के दर्शनों के करके पूरा वर्ष उनके घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है.

वहीं, नैना देवी माता जी के मंदिर को (Shaktipeeth Shri Naina Devi) फूलों और लाइटों के साथ लुधियाना के श्रद्धालुओं द्वारा सजाया जा रहा है. इसके लिए लुधियाना से फूलों की सजावट करने वाले श्रद्धालु आए हुए हैं. मंदिर न्यास तथा पुजारी वर्ग द्वारा श्रद्धालुओं के सुख समृद्धि और विशेषकर कोरोना महामारी की शांति के लिए मंत्र जाप व पूजन भी किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालु माता जी के दर्शन कर स्वस्थ अपने-अपने घर को जाएं.

वीडियो.

नैना देवी के स्थानीय दुकानदारों ने भी (Shaktipeeth in Himachal pradesh) श्रद्धालुओं का श्री नैना देवी मंदिर में आने के लिए स्वागत किया और कहा कि श्रद्धालु माता के दर्शन करके सुख शांति के साथ अपने-अपने घरों को वापस लौटें. मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया कि शुक्रवार को दर्शनों के लिए मंदिर खुला रहेगा और रात 2 घंटे के लिए मंदिर को बंद किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को माता जी के दर्शन करने में कोई परेशानी न हो.

उन्होंने, कहा कि मंदिर में कोरोना नियमों (Temples in Himachal pradesh) का पालन किया जा रहा है और श्रद्धालुओं को लाइनों में भेज कर माता के दर्शन करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर में काफी संख्या मे सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है, ताकि कोई भगदौड़ या धक्का मुक्की न हो और शांति पूर्वक तरीके से श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जा सकें.

ये भी पढ़ें: Dhanotu Road Accident: धनोटू के समीप टिप्पर और बाइक की जोरदार टक्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.