ETV Bharat / city

उपायुक्त पंकज राय ने 108 आपातकालीन सेवा बिलासपुर में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए नवाजे तीन कर्मचारी

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 4:53 PM IST

108 emergency services Bilaspur
108 आपातकालीन सेवा बिलासपुर

उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने अपने कार्यालय में 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से (108 emergency services Bilaspur ) सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए तीन कर्मचारियों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा (DC Bilaspur honored 108 service employees) कि, 108 एंबुलेंस के कर्मचारी दिन-रात लोगों को आपातकाल सेवाएं दे रहे हैं. यही नहीं, कोविड कार्यकाल में इन कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है.

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए जीवीके आईएमआरआई के तीन कर्मचारियों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया. उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने अपने कार्यालय में इन कर्मचारियों को पुरस्कार देकर (108 emergency services Bilaspur ) सम्मानित किया.


तीन कर्मचारियों में ईएमटी रविंद्र, पायलट संदीप व पायलट हरीश को सम्मानित करने के बाद उपायुक्त ने इनकी पीठ थपथपाई है. उपायुक्त ने कहा कि 108 एंबुलेंस के कर्मचारी दिन-रात लोगों को आपातकाल सेवाएं दे रहे हैं. इतना ही नहीं, हिमाचल में कोरोना संकट काल में इन कर्मचारियों की (DC Bilaspur honored 108 service employees) अहम भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि 108 एंबुलेंस का हर एक कर्मचारी इस पुरस्कार का हकदार है, क्योंकि बिलासपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेशभर में इन (108 emergency service in Himachal) कर्मचारियों की सेवाएं महत्वपूर्ण है.

वीडियो.


जानकारी देते हुए 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी राहुल वर्मा ने बताया कि जिले में वर्तमान में 11 एंबुलेंस कार्यरत है. वहीं, उन्होंने बताया कि 11 सालों में अभी तक 90,004 आपातकाल मामलों में प्रतिसाद दिया है. जिनमें से 86982 चिकित्सा संबंधी मामले व 2500 पुलिस संबंधित मामलों सहित 522 अग्नि संबंधित मामलों में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल व अन्य अस्पतालों में पहुंचाया है.


उन्होंने बताया कि 108 एंबुलेंस दूरदराज क्षेत्र के लोगों के लिए भी वरदान साबित हुई है. दूरदराज क्षेत्रों की बात करें तो (108 emergency services Bilaspur) गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाना व आपातकाल स्थिति में एंबुलेंस में सफल प्रसव भी करवाए गए हैं. उन्होंने 108 एंबुलेंस के सभी कर्मचारियों को बधाई दी और बेहतरीन कार्यों के लिए उनका धन्यवाद भी किया है. इस मौके पर मंडी जोन के प्रोग्राम मैनेजर रवि चौहान भी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं : Manali winter carnival 2022: 2 जनवरी को सीएम करेंगे विंटर कार्निवल का शुभारंभ, जानें इस महोत्सव का इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.