ETV Bharat / city

Shaktipeeth Of Himachal Pradesh: नव वर्ष पर मां नैना देवी के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने भरी हाजिरी

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 12:34 PM IST

नव वर्ष पर विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर (shaktipeeth of himachal pradesh ) में हजारों की संख्या में श्रद्धालु (Crowd of devotees in Naina Devi) पहुंचे. नए साल पर पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं का हुजूम माता श्री नैना देवी के दरबार में उमड़ (devotees in naina devi temple) पड़ा.

Crowd of devotees in Naina Devi
नववर्ष पर श्रद्धालु पहुंचे नैना देवी

बिलासपुर: नए साल पर विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (shaktipeeth of himachal pradesh ) में शनिवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मत्था टेका. शुक्रवार रात से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी हो गया (devotees in naina devi temple) था. पूरी रात श्रद्धालुओं ने मंदिर न्यास के स्टेडियम में भजन कीर्तन किया. श्रद्धालुओं ने रात में ठीक 12 बजे नव वर्ष के उपलक्ष्य पर जमकर मां के जयकारे (devotees visit shri naina devi) लगाए.

मंदिर न्यास की ओर से कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं के लिए आग सेंकने की व्यवस्था की गई थी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चाय-पकौड़ा और लंगर की भी व्यवस्था की गई थी. नए साल पर पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं का हुजूम माता श्री नैना देवी के दरबार में उमड़ (devotees in naina devi temple) पड़ा. नववर्ष पर श्री नैना देवी में धार्मिक पर्यटन का अद्भुत नजारा देखने को मिला. पहाड़ी पर बसा यह धार्मिक स्थल एक ओर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, तो दूसरी ओर यहां का ठंडा मौसम. तेज ठंडी हवाएं श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है.

वीडियो.

कड़ाके की ठंड की परवाह किए बगैर नए साल पर श्रद्धालुओं ने माता श्री नैना देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. मंदिर की सजावट का दृश्य दूर-दूर तक श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. माता श्री नैना देवी का भव्य दरबार पूरी तरह से नव वर्ष के उपलक्ष पर दुल्हन की तरह सजा सजाया गया है. जिला प्रशासन मंदिर न्यास, नगर परिषद, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कारगर बंदोबस्त किए गए थे.


ये भी पढ़ें: Weather Update Of Himachal Pradesh: हिमाचल में और बढ़ेगी ठंड, आज बारिश और बर्फबारी की संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.