ETV Bharat / city

कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा शहीद पार्क से हुई शुरू, राजेश धर्माणी ने दिखाई हरी झंडी

author img

By

Published : Feb 15, 2020, 5:47 PM IST

हमीरपुर में भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा घुमारवीं के शहीद पार्क से शुरू हुई. कांग्रेस की यह तिरंगा यात्रा घुमारवीं बाजार, कलरी, निहारी, पडयालग, भटेड़, भराड़ी, घंडालवीं होते हुए लदरौर पहुंचेगी.

Bharat Jhodho tiranga yatra in Bilaspur
कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा

बिलासपुर: कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा दूसरे दिन घुमारवीं के शहीद पार्क से शुरू हुई. इस यात्रा को पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

कांग्रेस की यह तिरंगा यात्रा घुमारवीं बाजार, कलरी, निहारी, पडयालग, भटेड़, भराड़ी, घंडालवीं होते हुए लदरौर पहुंचेगी. इस मौके पर धर्माणी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा ही देश को एकजुट करती है. आज के समय में देश में नफरत का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है जिसके खिलाफ कांग्रेस को एकजुट होने की जरूरत है.

वीडियो रिपोर्ट

इस यात्रा से पहले शहीद परिवारों के परिजनों व स्वतंत्रता सेनानियों को घुमारवीं के शहीद पार्क में सम्मानित किया गया. इस यात्रा का रात्रि ठहराव लदरौर में होगा. पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी भी पूरा दिन पदयात्रा में शामिल रहेंगे. इस रैली का समापन हमीरपुर में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: स्पीति की पहाड़ियों में दिखे बर्फानी तेंदुए, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.