ETV Bharat / city

बिलासपुर में लाइनमैन के पेपर में नकल का मामला, पति-पत्नी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 10:06 PM IST

बिलासपुर कॉलेज में आयोजित विद्युत बोर्ड के लाइनमैन पद की परीक्षा में नकल करने का मामला सामने आया है. मामले में पति पत्नी को गिरफ्तार (Cheating in lineman exam) किया गया है. परीक्षा केंद्र में पति मोबाइल लेकर वाट्सएप के जरिए पत्नी को प्रश्न पत्र की शीट भेज रहा था. पढ़ें पूरा मामला...

Cheating in lineman exam
बिलासपुर में लाइनमैन के पेपर में नकल

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से आयोजित विद्युत बोर्ड के लाइनमैन पद की परीक्षा बिलासपुर कॉलेज में (Electricity Board Lineman Exam in bilaspur) आयोजित हुई. इस दौरान नकल करने का मामला सामने आया है. मामले में पति और पत्नी को पुलिस ने (Cheating in lineman exam) पकड़ा है. परीक्षा केंद्र में पति मोबाइल लेकर वाट्सएप के जरिए पत्नी को प्रश्न पत्र की शीट भेज रहा था. लेकिन वहां केंद्र में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी की नजर उस पर पड़ गई और सारे मामले का भंडाफोड़ हो गया है. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने पति और पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर उक्त दोनों को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस ने बताया कि मामला डिग्री कॉलेज बिलासपुर का है. रविवार को परीक्षा केंद्र बिलासपुर से उन्हें इस मामले की जानकारी मिली थी और उसके बाद पुलिस चौकी की टीम कॉलेज में पहुंची और सारे मामले की छानबीन शुरू की है. पुलिस ने बताया कि डिग्री कॉलेज बिलासपुर में रविवार को सुबह लाइनमैन की परीक्षा के लिए करीब 250 बच्चे पहुंचे थे. परीक्षा केंद्र में सुबह 9.30 पर बच्चों को प्रवेश दिया गया. उसके बाद 9.55 पर परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र वितरित किए गए.

परीक्षा में बैठे सभी अभ्यार्थियों को 10 बजे से पहले प्रश्न पत्र न खोलने के लिए भी कहा गया था. पेपर आवंटित होने के बाद जैसे ही थोड़ा सा समय बीता तो एक अभ्यर्थी पर (lineman exam in Bilaspur) निरीक्षक की नजर पड़ी. उस छात्र की हरकतें संदिग्ध लग रही थी तो सेंटर में मौजूद कर्मी ने उसे खड़ा कर उसकी तलाशी ली. अभ्यर्थी की पेंट से एक मोबाइल फोन मिला. मोबाइल फोन पर उन्होंने प्रश्न पत्र भेजा हुआ देखा. परीक्षा केंद्र से छात्र को उठाया गया और उसका प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका सहित मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया.

परीक्षा केंद्र की अधीक्षक व कॉलेज की प्रिंसिपल ने सारे मामले की जानकारी एसपी कार्यालय को दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मोबाइल फोन की जांच करने पर पता चला कि परीक्षार्थी अभिषेक पटियाल अपनी पत्नी को प्रश्न पत्र भेज रहा था. इस पर पुलिस ने उसकी पत्नी को भी पकड़ा और उसका मोबाइल फोन जांचा तो उसमें वह शीट मिली और दोनों से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ धारा 420 व परीक्षा में नकल व गलत कार्य करने पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जयराम ने की पाइनग्रोव विद्यालय की गौरवशाली यात्रा की सराहना, खेल परिसर का किया लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.