मुख्यमंत्री जयराम ने की पाइनग्रोव विद्यालय की गौरवशाली यात्रा की सराहना, खेल परिसर का किया लोकार्पण

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 5:45 PM IST

cm jairam thakur in solan

cm jairam thakur in solan: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सोलन जिले के कसौली क्षेत्र में पाइनग्रोव विद्यालय के खेल केंद्र का लोकार्पण किया. इस परिसर का निर्माण 18 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कैप्टन एजे सिंह ने यह साबित किया है कि कड़ी मेहनत के बल पर सपने साकार किए जा सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

सोलन: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सोलन जिले के कसौली क्षेत्र में पाइनग्रोव विद्यालय के खेल केंद्र का लोकार्पण किया. इस परिसर का निर्माण 18 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इस अवसर पर विद्यार्थियों, अध्यापकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने पाइनग्रोव विद्यालय के गौरवशाली इतिहास की सराहना की. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को पाइग्रोव तब और अब विषय पर एक चित्रात्मक बुकलेट प्रकाशित करने का सुझाव दिया ताकि लोगों को इस विद्यालय की विकासात्मक यात्रा की जानकारी उपलब्ध हो.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह विद्यालय (cm jairam thakur in solan) न केवल क्षेत्र बल्कि देश का भी एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान बनकर उभरा है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कैप्टन एजे सिंह ने यह साबित किया है कि कड़ी मेहनत के बल पर सपने साकार किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह संस्थान विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर रहा है. कैप्टन एजे सिंह की विद्यार्थियों को प्रेरित करने की प्रतिभा की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने का उनका यह गुण विद्यार्थियों का पथ प्रदर्शन करता है. उन्होंने कहा कि कैप्टन एजे सिंह के समर्पण और प्रतिबद्धता के कारण ही प्रदेश में विश्व स्तरीय अधोसंरचना वाला यह प्रमुख संस्थान स्थापित हो पाया है. उन्होंने कहा कि इस खेल परिसर में तीन बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, 25 मीटर लंबा स्वीमिंग पूल, शूटिंग रेंज, इंडोर जिम, बिलयर्ड कोर्ट इत्यादि हैं. यह खेल परिसर स्कूल के विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि (Pinegrove School in Solan) कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए. यह विद्यार्थियों का सौभाग्य है कि वे इस विश्व स्तरीय संस्थान से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह संस्थान निरंतर प्रगति करेगा. इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की. मुख्यमंत्री ने इस खेल परिसर की स्थापना में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले समर्पित कर्मचारियों को भी सम्मानित किया.

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि पाइनग्रोव देश के चुनिंदा सर्वश्रेष्ठ विद्यालय में से एक है. संस्थान प्रबंधन द्वारा हमेशा यह सुनिश्चित किया जाता है कि विद्यार्थी हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करे. उन्होंने कहा कि इन वर्षों में विद्यालय ने शिक्षा और अन्य गतिविधियों में उच्च मानक स्थापित किए हैं.

cm jairam thakur in solan
सोलन में पाइनग्रोव विद्यालय के खेल केंद्र का लोकार्पण करते सीएम जयराम ठाकुर.

इस अवसर पर सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के वीडियो संदेश का भी प्रसारण किया गया. पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन एजे सिंह ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया. उन्होंने वर्ष 1991 में 18 विद्यार्थियों के साथ 6 कमरों में शुरू किए गए इस विद्यालय की गौरवशाली यात्रा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विद्यालय की सफल यात्रा का श्रेय शिक्षकों की कड़ी मेहनत और विद्यार्थियों और अभिभावकों के विद्यालय के प्रति विश्वास को जाता है. उन्होंने कहा कि एक संस्थान की सफलता केवल उसकी बुनियादी ढांचे से नहीं बल्कि उसकी शैक्षणिक गुणवत्ता और संस्थानों द्वारा प्रदान किए जाने वाली सकारात्मक वातावरण पर निर्भर करती है.

ये भी पढ़ें- Heavy Rain in Himachal: हिमाचल के इन 5 जिलों में बाढ़ को लेकर Red Alert, भारी बारिश से सावधान रहें लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.