ETV Bharat / city

मेहनत व लगन से दृष्टिहीन अंजना ने हासिल की सफलता, संघर्ष भरा था रास्ता...

author img

By

Published : Mar 26, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 2:22 PM IST

सफलता केवल उन्हीं लोगों को मिलती है जो केवल अपनी मेहनत व संघर्ष से रास्ता बनाते हैं. नेत्रहीन होने के बावजूद अंजना ने खुद को ऐसे खड़ा किया कि आज वह सभी लोगों के लिए एक मिसाल बन गयी है. पूरा समाज उनकी तरक्की देख रहा है और हर कोई उनकी (blind Anjana got government job) सफलता से प्रेरित हो रहा है.

blind Anjana got government job
दृष्टिहीन अंजना ने हासिल की सफलता

बिलासपुर: अगर इंसान अपने मन में कुछ करने की ठान ले तो सफलता अवश्य ही उसके कदम चूमती है. यह बात सच कर दिखाई है बिलासपुर के झबोला की रहने वाली अंजना ने. अंजना ने अपनी सफलता व संघर्ष के साथ वह कारनामा कर दिखाया है जिसकी हर कोई मिसाल दे रहा है. इसे विधि का विधान ही कहा जाए कि बचपन से ही दोनों आंखों से नेत्रहीन अंजना को माता-पिता का सुख भी नहीं मिला. बेहद ही गरीब परिवार में जन्मी अंजना जन्म से ही नेत्रहीन हैं. अंजना ही नहीं बल्कि उनका भाई भी जन्म से दृष्टिहीन है. लेकिन वह जिस मुकाम पर आज है उससे उन्होंने यह साबित कर दिखा है कि सफलता न तो किसी अमीर के घर की मोहताज होती और न ही शारिरिक अक्षमता मेहनत करने वाले का रास्ता रोक सकती है.

अंजना ने आर्थिक तंगी के बावजूद भी खूब संघर्ष किया. जिसका उन्हें अब फल मिला है, बता दें कि चुनाव विभाग में लिपिक के पद पर अंजना का सिलेक्शन हो (blind Anjana got government job) चुका है. अंजना ने कक्षा एक से दसवीं तक कि पढ़ाई सुंदरनगर के दृस्टिबाधित विशेष स्कूल से की है. अंजना के नाना ने उन्हें वहां दाखिला दिलवाया था उसके बाद पढ़ने में अव्वल अंजना का दाखिला शिमला के पोर्टमोर स्कूल में उमंग फाउंडेशन के (Umang Foundation shimla) द्वारा करवाया गया. हॉस्टल में रह कर अंजना ने जमा दो की परीक्षा फर्स्ट डीविजन में पास की.

उसके बाद सुंदरनगर में विकलांग बच्चों के लिए बनाई गई आईटीआई में कंप्यूटर का डिप्लोमा किया. उसके बाद महाविद्यालय घुमारवीं से स्नातक की शिक्षा ली और एमए इतिहास में प्रवेश लिया. इस बीच चुनाव विभाग के लिए लिपिक पद के लिए (blind Anjana got government job) परीक्षा दी और वहां उसका सलेक्शन हो गया. अभी हाल में अंजना की घुमारवीं में पहली पोस्टिंग हुई है. सर पर माता-पिता का साया न होने के बावजूद और नेत्रहीन होने के बाद भी अंजना ने वह काम कर दिखाया, जिसको करने के लिए कई लोगों के हौसले तक टूट जाते हैं.

ये भी पढ़ें : मंडी के अजय ने प्राकृतिक खेती का बेहतरीन मॉडल किया पेश, बंजर भूमि पर उगा दिया 'सोना'

Last Updated : Mar 26, 2022, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.