ETV Bharat / city

टैक्सी ड्राइवर हत्या मामले में पानीपत से 5 आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा पुलिस की मदद से की धरपकड़

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Sep 15, 2020, 5:26 PM IST

बिलासपुर में टैक्सी चालक की हत्या मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी हरियाणा के पानीपत के समांलखां क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए हैं. बिलासपुर एसपी ने बाताया कि पुलिस टीम आरोपियों को जिला में लाने के लिए रवाना हो चुकी हैं. पुलिस की इस मामले में जांच जारी है.

taxi driver murder case bilaspur
taxi driver murder case bilaspur

बिलासपुरः धर्मशाला-शिमला नेशनल हाईवे पर कंदरौर के पास टैक्सी चालक की हुई हत्या मामले में पुलिस ने कुछ घंटों में ही आरोपियों को पकड़ लिया है. यह आरोपी टैक्सी चालक की गाड़ी लेकर हरियाणा को फरार हो गए थे. ऐसे में जिला पुलिस ने हरियाणा पुलिस की मदद से आरोपियों को गाड़ी समेत दबोच लिया है.

पुलिस ने आपरोपियों को हरियाणा के पानीपत के समालखां क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. अब इन आरोपियों को बिलासपुर लाया जा रहा है. इसके लिए बिलासपुर पुलिस प्रशासन की ओर से एएसपी अमित शर्मा सहित एचएएसओ व दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम हरियाणा रवाना हो गई. मंगलवार देर शाम तक इन सभी आरोपियों को बिलासपुर लाया जाएगा.

बिलासपुर एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि अभी तक इस हत्या मामले के कारणों का पता नहीं लग पाया है. आरोपियों के जिला पहुंचने पर हत्या के कारणों की पड़ताल की जाएगी. उन्होंने बताया कि ये मामला ब्लाइंड मर्डर केस था, लेकिन ट्रक डाइवर की मदद से इस मामले में आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को सहयोग मिला. एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है.

ये था मामला

पुलिस से मिली अनुसार मृतक टैक्सी चालक चार व्यक्तियों को सवारी के तौर पर मां चिंतपूर्णी मंदिर लेकर जा रहा था. इस दौरान गाड़ी में बैठे चार लोगों ने सुनसान रास्ते के चलते गाड़ी चालक पर तेज हथियारों से हमला कर दिया.

वहीं, चालक ने अपनी जान बचाकर वहां से भागा और सड़क से कुछ दूरी पर एक ट्रक के पास पहुंचा. ट्रक चालक ने व्यक्ति की गंभीर हालत देखते हुए उसे ट्रक में बैठाया और सीधे उसे जिला अस्पताल ले आया, लेकिन तब तक टैक्सी चालक ने दम तोड़ दिया था. मृतक की पहचान हरीश कुमार उम्र 32 साल निवासी कैंचीपट्टा कुनिहार के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- बजौरा में 1.633 किलोग्राम चरस के साथ विदेशी नागरिक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें- मंत्रियों की बेनामी संपत्ति पर विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वॉकआउट

Last Updated : Sep 15, 2020, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.