ETV Bharat / briefs

रोहड़ू के बखीरना पुल के काम में लापरवाही बरतने पर PWD के तीन इंजीनियर निलंबित

author img

By

Published : May 22, 2020, 11:11 PM IST

Three PWD engineers suspended in shimla
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देश पर हुई कार्रवाई

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, रोहड़ू नरेंद्र सिंह नाइक और कनिष्ठ अभियंता, सिविल, रोहड़ू सेक्शन विजय कुमार को भी इस पुल के निर्माण कार्य के दौरान उचित पर्यवेक्षण और निगरानी में कोताही के लिए निलंबित किया गया है.

शिमलाः जिला के रोहड़ू स्थित बखीरना में पब्बर नदी पर बने डबल लेन पुल के निर्माण के दौरान लापरवाही पर पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता रवि भट्टी, सहायक अभियंता, रोहड़ू नरेंद्र सिंह नाइक और कनिष्ठ अभियंता, सिविल, रोहड़ू सेक्शन विजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है. राज्य सरकार ने उचित पर्यवेक्षण और निगरानी में लापरवाही के लिए तत्कालीन अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग मण्डल रोहड़ू, रवि भट्टी को निलंबित कर दिया है. वह वर्तमान में ठियोग में तैनात हैं.

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, रोहड़ू नरेंद्र सिंह नाइक और कनिष्ठ अभियंता, सिविल, रोहड़ू सेक्शन विजय कुमार को भी इस पुल के निर्माण कार्य के दौरान उचित पर्यवेक्षण और निगरानी में कोताही के लिए निलंबित किया गया है. पब्बर नदी पर बना यह पुल इस माह की 13 तारीख को क्षतिग्रस्त हो गया था. प्रधान सचिव पीडब्ल्यूडी जे.सी. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के निर्देश पर राज्य सरकार ने इस पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारणों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था.

प्रधान सचिव पीडब्ल्यूडी जे.सी. शर्मा कहा कि रिपोर्ट के अनुसार इस पुल के निर्माण में तकनीकी खामियों के अलावा, उचित पर्यवेक्षण और निगरानी में लापरवाही को भी इंगित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच की गई है और मुख्य इन तीनों अभियन्ताओं को इस चूक के लिए जिम्मेदार पाया है. उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और निर्माण कार्य से जुड़े अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं.

जे.सी. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य सरकार विकासात्मक कार्यों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.