ETV Bharat / briefs

कुफरी से नारकंडा तक सड़क बहाल, चौपाल और रोहडू में शाम तक सड़कों से हटाई जाएगी बर्फ

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 4:52 PM IST

शिमला में लगातार हो रही बर्फबारी (Snowfall in shimla) के चतले सोमवार सुबह भी ऊपरी शिमला के लिए यातायात ठप रहा. वहीं, दोपहर बाद कुफरी, फागु और नारकंडा के लिए वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई. हालांकि सड़कों पर फिसलन होने से वाहनों को चलाने में अभी भी मुश्किल पेश आ रही हैं. जबकि चौपाल और रोहडू के कई क्षेत्रों में यातायात अभी भी ठप है. प्रशासन देर शाम तक इन क्षेत्रों में यातायात बहाल करने का दावा कर रहा है.

photo
फोटो

शिमला: राजधानी शिमला में बीते कुछ दिनों से हो रही बर्फबारी (Snowfall in shimla) के चतले सोमवार सुबह भी ऊपरी शिमला के लिए यातायात ठप रहा. वहीं, दोपहर बाद कुफरी, फागु और नारकंडा के लिए वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई. हालांकि सड़कों पर फिसलन होने से वाहनों को चलाने में अभी भी मुश्किल पेश आ रही हैं. जबकि चौपाल और रोहडू के कई क्षेत्रों में यातायात अभी भी ठप है. जिला प्रशासन द्वारा देर शाम तक इन क्षेत्रों में यातायात बहाल करने का दावा किया जा रहा है.

शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि बीते 2 दिन से हो रही बर्फबारी के चलते शिमला जिले की अधिकतर सड़कें बंद हो गई थीं. सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी लगाई गई हैं और शहर में बीते कल ही सड़कों को वाहनों के लिए खोल दिया गया था. उन्होंने बताया कि सोमवार को कुफरी, फागू और नारकंडा में यातायात बहाल कर (Roads blocked in shimla after snowfall) दिया गया है. जबकि, चौपाल सहित अन्य क्षेत्रों में देर शाम तक सड़कों को बहाल कर दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि सड़कों से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं. बर्फबारी के चलते जिले के ऊपरी क्षेत्रों (Upper shimla tourist places) में बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप हो गए थे, जिनका मरम्मत कार्य चल रहा है. साथ ही जो पेयजल परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं. उनको भी दुरुस्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में काफी धुंध पढ़ रही है. ऐसे में पर्यटकों (Tourist in shimla) को वाहन चलाते हुए एहतियात बरतने की जरूरत है. साथ ही फिलहाल ऊपरी क्षेत्रों में सफर करने से बचना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बालिका दिवस पर ऊना में कार्यक्रम का आयोजन, बेटियों को दिए गए प्रोत्साहन राशि के चेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.