ETV Bharat / briefs

कुलदीप पठानिया नेअर्थव्यवस्था को लेकर जताई चिंता, केंद्र सरकार को दोषी दिया करार

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 5:24 PM IST

कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता कुलदीप पठानिया ने देश की आर्थिक हालत पर चिंता जाहिर की है और इसके लिए केंद्र सरकार को दोषी करार दिया हैं.

Former Congress MLA Kuldeep Pathania
कुलदीप पठानिया

हमीरपुर/सुजानपुर: महामारी के दौरान पीपीई किट घोटाले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रहा है. वायरल ऑडियो मामले लेकर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. साथ ही भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल के इस्तीफे को लेकर भी काफी सवाल उठाए जा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस ने उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से मामले की जांच कराने की मांग की क्योंकि सतर्कता ब्यूरो द्वारा की जा रही जांच में उसे भरोसा नहीं है. साथ ही विपक्ष पार्टी के नेता अर्थथव्यवस्था को लेकर भी चिंता जाहिर कर रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता कुलदीप पठानिया ने देश की आर्थिक हालत पर चिंता जाहिर की है और इसके लिए केन्द्र सरकार को दोषी करार दिया है. हमीरपुर में पठानिया ने कहा कि देश की हालत काफी खराब हो चुकी है और अर्थव्यवस्था को सुधारने में सालों लग जाएंगे.

वीडियो.

पठानिया ने प्रधानमंत्री के चुनावों के समय अपने भाषण में झोला उठाकर चले जाने के ब्यान पर तंज कसते हुए कहा कि आज के दौर में प्रधानमंत्री ने खुद तो नहीं बल्कि आम जनता को झोला उठाने पर मजबूर कर दिया है और लोग पैदल ही घरों को जा रहे है. उन्होने कहा कि देश में हालत चिंतनीय है जिसको सुधारने में सालों लग जाएंगे.

वहीं कुलदीप पठानिया ने प्रदेश सरकार पर भी जुबानी हमला बोला है. कुलदीप ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार फैलाया है. कोरोना जैसी महामारी के दौरान पीपीई किट घोटाला कर हिमाचल प्रदेश का पूरे देश में नाम खराब किया है. वहीं, कुलदीप पठानिया ने कहा कि इस घोटाले की हाईकोर्ट के जज से जांच होनी चाहिए. ताकि दूध का दूध और पानी का पानी सबके सामने आ सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.