ETV Bharat / bharat

मल्लिकार्जुन खड़गे आगे दिखने के लिए PM मोदी को अपमानित करने की कर रहे कोशिश: अनुराग ठाकुर

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 6:46 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. जिसको लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Anurag Thakur On Mallikarjun Kharge
प्रेस वार्ता को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

प्रेस वार्ता को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से कर्नाटक के गुलबर्गा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भड़क गए हैं. उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे को देश की जनता से माफी मांगने की नसीहत दी है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई है और उनके नेता आए दिन पीएम मोदी को अपमानित करने का काम कर रहे हैं, जबकि नरेंद्र मोदी को देख की जनता ने दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिमला में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे अध्यक्ष तो बन गए हैं, लेकिन पोस्टर में सिर्फ गांधी परिवार ही नजर आता है. ऐसे में मल्लिकार्जुन खड़गे आगे दिखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को शर्म आनी चाहिए कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नीच, कभी मौत का सौदागर, कभी सांप, कभी बिच्छू, तो कभी प्रधानमंत्री की कब्र खोदने की बात' की जाती है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जो सोच रही है, उसका भी वही हश्र होगा.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के नेता हैं. विश्व भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहचान है. लगातार तीन सालों से प्रधानमंत्री को सबसे लोकप्रिय नेता की उपाधि मिल रही है, लेकिन कांग्रेस के नेता इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता भारत के बाहर जाकर लोकतंत्र के खिलाफ षडयंत्र रचने का काम करते हैं. कांग्रेस लगातार हो रही हार से परेशान आ चुकी है. अब कांग्रेस ऐसे तड़पती है, जैसे बिना पानी के मछली.

Read Also- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का विवादास्पद बयान, 'जहरीले सांप की तरह पीएम मोदी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.