ETV Bharat / bharat

कालका-शिमला ट्रैक पर शुरू हुई ट्रेनों की आवाजाही, यात्रियों को लेकर शिमला पहुंची Train, टूरिस्ट दिखे खुश, रेलवे ने जारी की 5 ट्रेनों की टाइमिंग

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 4:05 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 4:13 PM IST

कालका-शिमला ट्रैक पर 84 दिन बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है. आज ट्रेन यात्रियों को लेकर शिमला पहुंची. बता दें कि करीब तीन महीने से शिमला में ट्रेन की आवाजाही ठप थी. पढ़ें पूरी खबर... (Kalka Shimla Heritage Track) (Heritage Kalka Shimla Railway Track News).

Kalka Shimla Heritage Track
कालका-शिमला ट्रैक पर शुरू हुई ट्रेनों की आवाजाही

कालका-शिमला ट्रैक पर शुरू हुई ट्रेनों की आवाजाही

शिमला: कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर करीब 3 महीने बाद फिर से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है. दो दिन ट्रायल के बाद सोमवार को देर शाम कालका से शिमला ट्रेन यात्रियों को लेकर पहुंची. मंगलवार को सुबह से सुचारू रूप से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है और काफी तादाद में पर्यटन ट्रेन से शिमला पहुंचे. भारी बारिश के चलते पिछले तीन महीने से शिमला में ट्रेन की आवाजाही ठप थी.

जगह-जगह लैंडस्लाइड के चलते पटरी को नुकसान हुआ था. 14 अगस्त को समरहिल में हुए भारी लैंडस्लाइड के चलते पटरी हवा में लटक गई थी और रेलवे द्वारा यहां पर ब्रिज बनाया गया जिसके बाद रविवार ओर सोमवार को ट्रायल किया गया और सोमवार को ही एक ट्रेन देर शाम यात्रियों को लेकर शिमला पहुंची. वहीं, आज से चार ट्रेन नियमित रूप से चलाई जा रही है. वहीं, ट्रेन सेवा शुरू होने से पर्यटन कारोबार भी रफ्तार पकड़ेगा. बता दें कि काफी तादाद में पर्यटक ट्रेन से शिमला पहुंचते हैं. मंगलवार को भी टूरिस्ट ट्रेन से शिमला पहुंचे. इस दौरान पर्यटक काफी खुश दिखे. पर्यटकों का कहना है कि कालका शिमला ट्रैक पर काफी समय से ट्रेन नहीं चल रही थी और जैसे ही इस ट्रैक के बहाल होने की सूचना मिली तो वे ट्रेन से शिमला पहुंचे हैं.

Kalka Shimla Heritage Track
यात्रियों को लेकर शिमला पहुंची ट्रेन.

ये भी पढ़ें- Una News: थाने के शौचालय की खिड़की तोड़कर भाग निकला आरोपी, बंगाणा में चोरी के आरोप में किया गया था काबू

9 जुलाई के बाद ट्रैक हो रहा था प्रभवित: हिमाचल में बरसात में बारिश से भारी तबाही देखने को मिली है. जान माल का भारी नुकसान हुआ है. रेल ट्रैक भी काफी प्रभवित हुआ और 9 जुलाई के बाद जगह-जगह लैंडस्लाइड के चलते ट्रेन प्रभवित हुई. वहीं, 14 अगस्त को शिमला में हुई बारिश से समरहिल के पास रेलवे की पूरी पटरी बह गई थी. उस दौरान से शिमला-कालका रेललाइन पूरी तरह बंद हो गई थी. इस ट्रैक की मरम्मत के लिए 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इसके लिए पूरी तरह से लोहे का ढांचा विकसित किया है. दिल्ली से आई विशेषज्ञों की टीम ने इसे बनाया है और अब ये ट्रैक पूरी तरह से बहाल हो गया है.

Kalka Shimla Heritage Track
करीब तीन महीने से शिमला में ट्रेन की आवाजाही ठप थी.

कालका से शिमला के लिए आने वाली सभी पांच ट्रेन की समय सारणी: शिमला रूट पर ट्रेनों की आवाजाही की नई समय-सारणी जारी की है. फिलहाल अभी इस ट्रैक पर पांच ट्रेन चलाई जा रही है. पर्यटन सीजन जब पीक पर होगा, उस दौरान दो अतिरिक्त स्पेशल हॉलीडे ट्रेन चलाई जाएगी. कालका ​​से पहली ट्रेन सुबह सुबह 4 बजे चलेगी, जो सुबह 9.20 बजे शिमला पहुंचेगी. दूसरी रेल मोटर कालका से सुबह 5 बजे चलेगी, यह सुबह 9.50 पर शिमला पहुंचेगी. तीसरी शिवालिक ट्रेन कालका से सुबह 5.30 पर निकलेगी और सुबह 10.15 बजे शिमला में यात्रियों को उतारेगी. चौथी ट्रेन कालका से सुबह छह बजे चलेगी और 11.05 बजे शिमला पहुंच जाएगी. पांचवी हिमालयन क्वीन ट्रेन दोपहर 12.10 बजे कालका से चलेगी, जो शाम 5.20 बजे शिमला होगी. आज भी इस टाइम टेबल के हिसाब से ट्रेनों की आवाजाही हो रही है.

Kalka Shimla Heritage Track
कालका शिमला ट्रैक बहाल होने से खासकर टूरिस्ट काफी खुश दिखे.

ये भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: धर्मशाला पहुंचने लगे क्रिकेट प्रेमी और पर्यटक, होटलों में 80 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी

हॉलीडे स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग: इस ट्रैक पर पहली हॉलीडे स्पेशल ट्रेन कालका से सुबह सात बजे चलेगी, जो दोपहर 12.10 बजे शिमला पहुंचेगी. दूसरी हॉलीडे स्पेशल ट्रेन कालका से दोपहर 12.45 पर चलेगी, यह ट्रेन शाम 6.10 पर शिमला स्टेशन पहुंचेगी. शिमला से पहली स्पेशल हॉलीडे ट्रेन दोपहर बाद 3.50 बजे कालका के लिए निकलेगी, ये 9.10 पर कालका पहुंचेगी. दूसरी हॉलीडे स्पेशल ट्रेन शिमला से 9.25 पर चलेगी, जो दोपहर 3.20 पर कालका पहुंच जाएगी.

Kalka Shimla Heritage Track
1903 में बनकर तैयार हुआ था कालका शिमला रेल मार्ग

1903 में बनकर तैयार हुआ था कालका शिमला रेल मार्ग: शिमला-कालका रेल मार्ग 1898 से 1903 के बीच बनकर तैयार हुआ था. 1896 में दिल्ली-अंबाला कंपनी को इसे बनाने का काम सौंपा गया था. 9 नवंबर, 1903 को कालका-शिमला रेलमार्ग की शुरुआत हुई थी. रेलमार्ग कालका स्टेशन से शिमला तक जाता है. 96 किमी लंबे ट्रैक पर कुल 18 स्टेशन हैं. 120 साल पुराने शिमला-कालका रेलमार्ग का इतिहास काफी गहरा है. यह रेलमार्ग उत्तर रेलवे के अंबाला डिवीजन में आता है. इस रेल लाइन के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए यूनेस्को ने जुलाई 2008 में इसे वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल किया था. कालका-शिमला ट्रैक पर 103 सुरंगें हैं जो इस सफर को रोमांचक बनाती हैं. देशभर से चंडीगढ़, कालका के रास्ते सैलानी भारी संख्या में कालका-शिमला हेरिटेज ट्रेन में यात्रा कर शिमला की वादियों का लुत्फ लेने जाते हैं.

ये भी पढ़ें- Kalka Shimla Railway Track: ढाई माह बाद आज से कालका से शिमला तक चलेगी चार ट्रेनें, देखिए टाइम टेबल

Last Updated : Oct 3, 2023, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.