ETV Bharat / bharat

सेना दिवस: शौर्य, पराक्रम और साहस को मिला वीरता पुरस्कार, जवानों ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2024, 7:06 AM IST

Updated : Jan 15, 2024, 10:49 PM IST

भारतीय सेना दिवस (Indian Army Day 2024) पर सोमवार को लखनऊ छावनी के 11 गोरखा रायफल्स रेजीमेंट सेंटर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने.

ेि्
ि्े

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों को किया संबोधित

लखनऊ: भारतीय सेना के लिए आज गौरव का दिन है. आज सेना दिवस है. थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने सेना दिवस परेड के अवसर पर देश सेवा के लिए जान की बाजी लगाने वाले जांबाजों को सेना मेडल वीरता से अलंकृत किया. इन जवानों ने विपरीत परिस्थितियों में अपनी वीरता का अद्भुत उदाहरण पेश किया था. सेना दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. सेना के जवानों की परेड की थल सेनाध्यक्ष ने सलामी ली. यह परेड लखनऊ छावनी के 11 गोरखा रायफल्स रेजीमेंट सेंटर में हुई. पैरा मोटर्स से पैराट्रूपर्स आसमान से जमीन पर उतरे. माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट का फ्लाई पास्ट, एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर का फ्लाई पास्ट, डेयरडेविल्स के हैरतअंगेज करतब, सैन्य टुकड़ियों की बैंड परफॉर्मेंस हुई. इस मौके पर थल सेनाध्यक्ष ने सैन्य दिवस पर बधाई दी.

सैनिकों को संबोधित करते थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे

इन्हें मिला प्रशंसा पत्र

सेवन गार्ड्स : 12 पैरा स्पेशल फोर्स, 27 मद्रास बटालियन, 4 सिख बटालियन, 20 सिख बटालियन, 16 गढ़ राइफल्स बटालियन, 10 बिहार बटालियन, 21 महार बटालियन, 11 जम्मू एंड कश्मीर लाइट इन्फेंट्री, 12 जम्मू एंड कश्मीर लाइट इन्फेंट्री, सेकंड बटालियन फर्स्ट गोरखा राइफल्स, फर्स्ट बटालियन सिक्किम स्काउट्स, 93 फील्ड रेजीमेंट, 202 इंजीनियर रेजीमेंट, वन राष्ट्रीय राइफल्स, 9 राष्ट्रीय राइफल्स, 27 राष्ट्रीय राइफल्स, 29 राष्ट्रीय राइफल्स, 55 राष्ट्रीय राइफल्स, 59 राष्ट्रीय राइफल्स, 666 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन, 43 आसाम राइफल्स, 4 आसाम राइफल्स.

थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा कि वे देशवासियों को शुभकामना देना चाहता हैं. आज के दिन हम उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं और नमन भी करते हैं, जिन्होंने अपने देश की रक्षा और सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया. इनका सर्वोच्च बलिदान हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा. पिछले वर्ष सेना दिवस और उससे जुड़े हुए अन्य कार्यक्रम को दिल्ली से बाहर करने का पहले मौका था. इसी कड़ी में इस आर्मी डे को हमने लखनऊ में मनाने का निश्चय किया था.

उन्होंने कहा कि लखनऊ शहर और ये क्षेत्र हमारे देश की आजादी में जिन वीरों ने योगदान किया है, उनकी शौर्य गाथाओं से भरा पड़ा है. हमारा उद्देश्य यह है कि आर्मी डे को दिल्ली से बाहर आयोजन करके उस इलाके के नागरिकों से और लोगों से जुड़े रहना है. आज सेना ने देशवासियों के दिल में एक अलग जगह बनाई है. देशवासियों का बेजोड़ प्रोत्साहन और सेना पर जताया गया भरोसा हमारे संकल्प और प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सबको विश्वास दिलाना चाहते है कि संपूर्ण प्रोफेशनल और दृढ़ अनुशासन निर्मित भारतीय सेना का कैरेक्टर और अन्य मूल्य देशवासियों ने हमारे ऊपर जताए गए भरोसे को पूरी तरह से निर्वाह करने में आगे मदद करेगा.

जवानों को दिया गैलेंट्री अवॉर्ड

सेना के ऑपरेशनों में अपनी जान की परवाह न करते हुए आतंकवादियों को धर दबोचने और मार गिराने वाले योद्धाओं को उनके पराक्रम के लिए गैलंट्री अवॉर्ड से नवाजा गया. उनकी बहादुरी का सेना दिवस पर सम्मान किया गया. इन बहादुरों में कई जवान अपनी जान पर खेल गए. उन्हें आर्मी डे पर मरणोपरांत सम्मान मिला. जिन्हें वीर नारियों ने ग्रहण किया. सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने अदम्य साहस का परिचय देने वाले जवानों को गैलंट्री अवॉर्ड से नवाजा.

मेजर उमेश शर्मा: सेना मेडल वीरता पदक

जम्मू कश्मीर के अनंत नाग में अनंत नाग में आतंकियों से मुठभेड़ में अदम्य साहस दिखाते हुए एक आतंकी को मार गिराया.

मेजर संतोष कुमार: सेना मेडल वीरता पदक

अगस्त, 2022 में पूर्वी सेक्टर में अशांति के दौरान शानदार लीडरशिप का प्रदर्शन किया. इसके लिए वीरता पुरस्कार प्रदान किया गया.

मेजर वंशय कपूर: सेना मेडल वीरता पदक

8 मई, 2023 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सर्च ऑपरेशन के दौरान सिविलियन की जान बचाते हुए आतंकियों को मार गिराया.

कैप्टन कार्तिकेय चमोली: सेना मेडल वीरता पदक

25 अप्रैल, 2023 को दुर्दांत आतंकी को सफाया करने के लिए सेना मेडल वीरता पुरस्कार दिया गया.

कैप्टन सिद्धार्थ शुक्ला: सेना मेडल वीरता पदक

वर्ष 2022 में आतंकियों से निपटने में अदम्य साहस दिखाने और लीडरशिप के लिए पुरस्कृत किया गया.

हवलदार गुरुप्रीत सिंह: सेना मेडल वीरता पदक

10 मई, 2022 को जम्मू कश्मीर में एक ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने इनकी टीम पर हमला कर दिया. वे भागने की फिराक में थे। पर, साहस दिखाते हुए आतंकी को मार गिराया.

नायक खेमचंद: सेना मेडल वीरता पदक

3 नवंबर, 2023 को जम्मू कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर घुसपैठियों को रोकने का प्रयास किया. घुसपैठियों ने टीम पर हमला कर दिया। इस गोलीबारी में उन्होंने एक घुसपैठिए को मार गिराया.

गनर रामलिंगम के: सेना मेडल वीरता पदक

10 अक्टूबर, 2022 को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकी ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. इसमें गनर रामलिंगम घायल हो गए, लेकिन एक आतंकी को भी ठिकाने लगा दिया.

सिपाही दिनेश मुर्मू: सेना मेडल वीरता पदक

वर्ष 2022 में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सर्च ऑपरेशन में आतंकियों की घेराबंदी कर दी. जान पर खेलते हुए दो आतंकियों को मार दिया.

लांस सफादार रवि शर्मा::सेना मेडल वीरता पदक

31 अगस्त, 2022 को कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ मोर्चाबंदी की. खुद घायल हुए। पर एक आतंकी को भी मार गिराया.

सूबेदार प्रभु सिंह (मरणोपरांत)::सेना मेडल वीरता पदक

जम्मू कश्मीर में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हो गए. उनकी पत्नी सुमन देवी ने सम्मान ग्रहण किया.

लांस नायक निशान सिंह (मरणोपरांत): सेना मेडल वीरता पदक

16 सितंबर, 2022 को अनंतनाग में ऑपरेशन में अहम हिस्सा निभा रहे थे. आतंकियों ने फायरिंग की। घेराबंदी तोड़कर भागने लगे. आतंकियों से अपने साथियों की जान बचाने के दौरान शहीद हो गए. उनकी पत्नी रमनदीप कौर ने सम्मान ग्रहण किया.

सिपाही संतोष यादव: (मरणोपरांत): सेना मेडल वीरता पदक

1 सितंबर, 2022 को जम्मू कश्मीर के सोपियां में सर्च पार्टी का हिस्सा थे. आतंकियों ने फायरिंग कर दी. जवाबी हमले में उन्होंने एक आतंकी को निपटा दिया और स्वयं शहीद हो गए. उनकी पत्नी धर्मशिला देवी ने सम्मान ग्रहण किया.

सिपाही चावण रोमित तानाजी: (मरणोपरांत): सेना मेडल वीरता पदक

1 सितंबर, 2022 को जम्मू कश्मीर के सोपियां में आतंकी हमले के शिकार हो गए. उन्होंने जवाबी हमले में एक आतंकी को मार गिराया. इस दौरान आतंकियों की गोली लगने से शहीद हो गए. मां वैशाली तानाज़ी ने पुरस्कार ग्रहण किया.

बता दें कि हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. अभी तक दूसरी बार ऐसा हो रहा है कि दिल्ली के बाहर सेना दिवस का आयोजन किया जा रहा है. इस बार यह मौका मध्य कमान को मिला है. इसका मुख्यालय लखनऊ में है. इससे पहले बेंगलुरु को यह मौका मिल चुका है. सेना दिवस के अवसर पर सेना दिवस परेड लखनऊ में हुई.

15 जनवरी को सेना दिवस से पहले 13 जनवरी से लखनऊ में सेना से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इनमें पहले दिन देश के वीर जवानों का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया था. परेड की सलामी हुई. पैराट्रूपर्स आसमान से नीचे उतरे. डेयरडेविल्स ने अपने करतब दिखाए. इसके बाद दूसरे दिन भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. फिर सिंफनी बैंड का आयोजन किया गया. पांच जनवरी से सात जनवरी तक सेना की तरफ से सूर्या खेल परिसर में नो योर आर्मी फेस्टिवल भी आयोजित किया गया था. इसमें भारतीय सेना के हथियारों का प्रदर्शन किया गया. जनता ने सेना को करीब से जाना और समझा.

यह भी पढ़ें : जमीन पर डेयर डेविल्स ने दिखाए करतब तो आसमान में छाए एयर वाॅरियर्स, जवानों को मिला वीरता पदक

Last Updated :Jan 15, 2024, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.