अटल बिहारी वाजपेयी ने एक बार खाई थी इस दुकान पर पूरी-कचौड़ी, तब से बदल गई दुकानदार की किस्मत

By

Published : Jun 9, 2021, 10:48 PM IST

thumbnail

पानीपत: बात हरियाणा के पानीपत में स्थित एक पूड़ी-कचौड़ी दुकान (panipat famous chimanlal kachori shop) की. जो पानीपत वालों के लिए ही नहीं बल्कि दूर दराज के लोगों के लिए भी किसी पकवान से कम नहीं है. अगर शुद्ध सात्विक खाना पसंद करते हैं और जायका आपकी जुबान पर चढ़ा है तो ये दुकान आपके लिए सही ठिकाना साबित हो सकती है. चिमनलाल की ये दुकान वैसे तो 150 साल पुरानी है, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी (former prime minister atal bihari vajpayee) जब प्रधानमंत्री हुआ करते थे तो वो यहां कचौड़ी खाने आए थे. तब से चिमनलाल की कचौड़ियां इतनी मशहूर हुई कि उनकी किस्मत चमक गई.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.