भारी ओलावृष्टि में हजारों क्विंटल गेहूं की फसल जलमग्न, कुदरत और सिस्टम की मार झेल रहा अन्नदाता!

By

Published : Apr 20, 2023, 8:44 PM IST

thumbnail

नूंह: बेमौसम बरसात ने किसानों की पहले ही कमर तोड़ कर रख दी थी. जिस समय गेहूं व सरसों की फसल खेतों में पक कर तैयार थी. उस समय कुदरत ने बेमौसम बरसात कर किसान को रुलाने का काम कर दिया. अब अधिकतर किसान अपनी गेहूं की फसल को अनाज मंडी में लेकर पहुंचा, तो रही सही कसर गुरुवार को दोपहर बाद आई बरसात में ओलावृष्टि ने पूरी कर दी. इस बरसात ओलावृष्टि के कारण अनाज मंडी पुन्हाना में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं सरकारी इंतजामों की कमी की वजह से भीग गया. इससे न केवल गेहूं की फसल में एक बार फिर नमी हो गई है, जो किसानों के लिए किसी चिंता से कम नहीं है. इसके अलावा काफी बड़ी संख्या में ओलावृष्टि हुई है. पुन्हाना उपमंडल के सैकड़ों गांवों में बरसात व ओलावृष्टि की खबरें सामने आ रही हैं. इसके अलावा जिले के ही तावडू खंड में भी ओलावृष्टि व हल्की बरसात का समाचार मिल रहा है. कुल मिलाकर बार-बार करवट बदल रहा मौसम किसानों को एक के बाद एक झटका देने का काम कर रहा है. धरतीपुत्र परेशान हैं. न केवल सिस्टम की मार किसान को परेशान करती रही है, बल्कि रही सही कसर कुदरत की मार ने पूरी कर दी है. जिससे किसानों के चेहरे मुरझाए हुए हैं.  

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.