महिला के कपड़े पहने वर्कशॉप में घुसा चोर, 1.60 लाख रुपये पर किया हाथ साफ, CCTV में कैद वारदात

By

Published : Jul 15, 2023, 7:51 PM IST

thumbnail

हिसार: हरियाणा के जिला हिसार में मिर्जापुर रोड पर चोरी करने का मामला सामने आया है. इस चोरी की वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है. एक चोर रात को महिला के कपड़े पहनकर दीवार फांदकर वर्कशॉप में घुस गया. जिसके बाद उसने वर्कशॉप से 1 लाख 60 हजार रुपये पर हाथ साफ कर लिया है. चोरी के दौरान वर्कशॉप के कस्टमर वेटिंग रूम में करीब 10 ड्राइवर सो रहे थे. शिकायतकर्ता पृथ्वी सिंह सैनी ने बताया कि 14 जुलाई की रात करीब साढ़े 12 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उसकी वर्कशॉप में दीवार कूदकर अंदर आ गया. जिसके बाद उसने केबिन में घुसकर मेज की दराज को तोड़ दिया. जिसके बाद चोर दराज में रखे 1.60 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. शिकायतकर्ता का कहना है कि चोर ने केवल वही तीन दराज तोड़े जिनमें कैश रखा था. सदर थाना के एसएचओ संदीप ने कहा कि, पिछले कुछ दिनों में चोरी के मामले हिसार क्षेत्र में बढ़े हैं. रात को अज्ञात व्यक्ति महिला के कपड़े पहन कर वर्कशॉप में चोरी के इरादे से घुसा था. उस समय वर्कशॉप में लोग सो रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही चोर की तहकीकात में पुलिस लग गई है. सीसीटीवी फुटेज मैं भी चोर महिला के कपड़ों में वर्कशॉप के अंदर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. फुटेज की सहायता से चोर को ढूंढने की कोशिश जारी है. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.