फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में बिना मास्क घूम रहे लोग, कोरोना गाइडलाइन की नहीं हो रही पालना

By

Published : Apr 11, 2023, 4:21 PM IST

thumbnail

फरीदाबाद: हरियाणा में बढ़ रहे कोरोना के मामले को लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट दिखाई दे रही है. सरकार ने आम जन के लिए एडवाइजरी जारी की है जिसके तहत भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जहां 100 से ज्यादा लोग एकत्रित होते हैं वहां मास्क लगाना अनिवार्य है. जैसे मॉल, सरकारी दफ्तरों में मास्क जरूर लगाएं. इसी को लेकर जब ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक की तो लोग बल्लभगढ़ बस अड्डे मार्केट में लापरवाही बरतते दिखाई दिए. लोग बिना मास्क सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए घूमते नजर आए. हालांकि कुछ दुकानदार कोरोना को लेकर सजग भी नजर आए और उन्होंने न केवल खुद मास्क लगा रखा था बल्कि उनके यहां आने वाले ग्राहकों को भी वे मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहे थे. वहीं फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस अड्डे मार्केट में अधिकांश लोग कोरोना गाइडलाइन के प्रति लापरवाही बरतते दिखाई दिए. लोग सार्वजनिक स्थानों और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर भी बिना मास्क के घूम रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच यह चिंता की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.