पिंजौर में हॉट एयर बैलून सफारी की शुरुआत, CM मनोहर लाल ने भरी पहली उड़ान, जानिए आखिर क्यों मुख्यमंत्री को खेत में उतरना पड़ा

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 8, 2023, 10:00 AM IST

Updated : Nov 8, 2023, 1:24 PM IST

thumbnail

चंडीगढ़: हरियाणा घूमने आने वाले पर्यटक अब हॉट एयर बैलून सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने बुधवार, 8 नवंबर को पंचकूला के पिंजौर में हॉट एयर बैलून सफारी का शुभारंभ कर दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि हॉट एयर बैलून सफारी शुरू होने से इन क्षेत्रों में पर्यटकों की तादाद बढ़ेगी. सीएम मनोहर लाल ने विधानसभा अध्यक्ष  ज्ञानचंद गुप्ता, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर के साथ पहली उड़ान भरकर इसकी शुरुआत की है. इस खास अवसर पर सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि यमुनानगर के हथिनी कुंड बैराज पर वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी की शुरुआत करेंगे. सफर के बाद सीएम ने कहा बहुत अच्छा अनुभव रहा. हरियाणा में लंबे समय से  हॉट एयर बैलून की बात चल रही थी. हॉट एयर बैलून के लिए एक मौसम और एक स्थान की जरूरत होती है इसलिए पिंजौर का चुनाव किया गया. हॉट एयर बैलून को हवा की जरूरत होती है इस दौरान यह भी ध्यान रखना होता है कि हवा की गति तेज ना हो. हॉट एयर बैलून ऊपर और नीचे तो किया जा सकता है, लेकिन उसकी डायरेक्शन हवा के हिसाब से चलती है. इसलिए हवा की गति तेज होने के कारण डेस्टिनेशन की दिशा बदल जाती है. हमारा डेस्टिनेशन एयरस्ट्रिप था, लेकिन हवा की डायरेक्शन बदल गई फिर हमने पिंजोर गार्डन में लैंडिंग का सोचा, लेकिन हवा की गति बदल गई और हम खेतों में उतरे. समय पूरा होने के बाद जहां भी जगह मिलती है, वहां पर लैंड किया जाता है. जगह ढूंढने में करीब 15 मिनट समय लग जाता है इसलिए सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है.' उन्होंने कहा कि, कंपनी ने अध्ययन करने के बाद ही हॉट एयर बैलून की शुरुआत की है. अभी 2 साल के लिए जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि 2 साल तक नुकसान की भरपाई सरकार पूरा करेगी, इसके बाद सोचा जाएगा . इसके अलावा सीएम ने कहा कि फरीदाबाद में हम सफारी बना रहे हैं वहां पर भी डेस्टिनेशन देने पर विचार करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हॉट एयर बैलून दिन में नहीं चलता, क्योंकि हवा तेजी से बदलती है. हॉट एयर बैलून सुबह और शाम को ही उड़ाया जाता है, हॉट एयर बैलून की का भविष्य विदेशी पर्यटकों पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा कि पर्यटन देश और दुनिया में एक बहुत बड़ा सेक्टर है.

Last Updated : Nov 8, 2023, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.