Gurugram Viral Video : गुरुग्राम में सड़क पर खुलेआम स्टंटबाज़ी की सनक, चलती कार में आतिशबाज़ी का वीडियो वायरल
गुरुग्राम : साइबर सिटी की सड़क पर दौड़ती एक कार का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर स्टंटबाज़ी दिखा रहे कुछ युवक दौड़ती गाड़ी से खुलेआम पटाखे फोड़ते जा रहे हैं. वीडियो गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड का बताया जा रहा है. गाड़ी के पीछे वाली नंबर प्लेट को हटाकर रखा गया है. साथ ही फ्रंट की आधी नंबर प्लेट को किसी चीज से ढंक कर रखा गया है. इसके अलावा गाड़ी के आगे पुलिस की लाल, नीली बत्ती भी लगाकर रखी गई है. वहीं पुलिस के मुताबिक गाड़ी का नंबर न होने के चलते अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गुरुग्राम पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी
ये भी पढ़ें : Hail Storm In Nuh: नूंह में मौसम का बदला मिजाज, बारिश के साथ जमकर गिरे ओले
Loading...