रोहतक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच लोगों ने बड़ी धूमधाम से मनाई होली

By

Published : Mar 18, 2022, 1:43 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

thumbnail

आज पूरा देश होली के रंगों में रंगा हुआ है. देश के सभी हिस्सों में सब अपने-अपने रीति रिवाजों और अपने-अपने तौर तरीकों से होली मनाकर खुशियां बांट रहे है. जहां लोगों में पिछले दो सालों से कोरोना का डर सताए जा रहा था और त्योहारों का भरपूर आनंद नहीं मिल पा रहा था, ऐसे में होली पर सब पिछले दो सालों की भरपाई कर खुशियां मना रहे है. शुक्रवार को रोहतक में बड़ी धूमधाम से होली मनाई (Holi celebration in Rohtak) गई. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. होली के पर्व के चलते रोहतक जिले में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए. होली पर्व पर दिन भर मस्ती देखने को मिली. रोहतक के प्रसिद्ध बाबा बालकपुरी डेरे पर भी श्रद्धालु होली के रंग में रंगे हुए नजर आए. डेरे के गद्दीनशीन महंत बाबा कर्णपुरी ने श्रद्धालुओं के साथ होली मनाई. वहीं पूर्व मंत्री एवं हरियाणा ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष मनीष ग्रोवर ने भी होली की शुभकामनाएं दी. इसके अलावा रोहतक में माहौल बिगड़ने के आसार के चलते सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम रहे. रोहतक के पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में 33 और ग्रामीण क्षेत्रों में 30 जगह नाकेबंदी रही.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.