ETV Bharat / state

बैंक के बाथरूम की जाली तोड़ी, स्ट्रॉन्ग रूम का गेट तोड़ा, लोहे की तिजोरी काटी, फिर भी खाली हाथ रहे चोर

author img

By

Published : May 11, 2021, 10:29 AM IST

यमुनानगर के छछरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीलपुरा गांव स्थित हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरों ने कैश चुराने की कोशिश की. लेकिन चोर बैंक से कैश चुराने में नाकाम रहे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Yamunanagar: Thieves try to steal by cutting the gate of strong room in Haryana Gramin Bank
यमुनानगर:चोरों ने सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में स्ट्रांग रूम का गेट काटकर की चोरी की कोशिश

यमुनानगर: जिले में चोरों ने एक बैंक को अपना निशाना बनाया है. बता दें कि चोर हरियाणा ग्रामीण बैंक की शाखा में सेंधमारी करते हुए स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंच गए और तिजोरी को भी काटा लेकिन कैश नहीं ले जा सके. इस दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी और डीवीआर को भी चोर अपने साथ ले गए.

बता दें कि मामले का पता तब लगा, जब सुबह जब एक ग्रामीण बैंक के पीछे खाली प्लॉट में गया और वहां पर बैंक की ग्रिल कटी हुई देखी. इसके बाद बैंक मैनेजर को सूचित किया गया. सूचना मिलने पर बैंक मैनेजर मौके पर पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: सिंघम स्टाइल में गार्ड ने लुटेरों से लिया पंगा, लुटने से बचा लिया बैंक

बैंक मैनेजर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार शाम को बैंक बंद करने के बाद सभी कर्मी चले गए थे. सुबह उन्हें ग्रामीणों से सूचना मिली कि बैंक की दीवार की जाली कटी हुई है. जिस पर हम तुरंत मौके पर पहुंचे उन्होंने देखा कि बैंक के बाथरूम में जो एग्जॉस्ट फैन लगा हुआ है. उसके बाहर की जाली चोरों ने उखाड़ दी है और फैन को तोड़ दिया है. चोरों ने यहां से रास्ता बनाकर बैंक में प्रवेश किया.

पुलिस को दी शिकायत में बैंक मैनेजर ने बताया कि चोर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए हैं. चोर बैंक से कैश चुराने में सफल नहीं हो पाए हैं. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: रोहतक के PNB में सेंधमारी, दीवार में छेद कर अंदर घुसा आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.