ETV Bharat / state

पहले काटा टिकट अब अनदेखी, देखिए कैसे राह ताकते रह गए बीजेपी के पूर्व विधायक!

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 10:15 PM IST

गुरुवार को एक बार फिर बीजेपी में गुटबाजी देखने को मिली, जब अनिल विज रादौर पहुंचे. वैसे तो बैठक में रादौर हलके के सभी बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था, लेकिन पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा को बैठक का निमंत्रण नहीं मिला.

फिर दिखी बीजेपी में गुटबाजी !

यमुनानगर: बीजेपी विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीद से कम सीटे जीतने पर समीक्षा कर रही है. बीजेपी की ओर से उस हलके में बैठक की जा रही है, जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. इसी कड़ी में रादौर में बीजेपी की ओर से कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली गई. जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने की.

रादौर में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक
रादौर विधानसभा सीट पर टिकटों को लेकर शुरू हुई गुटबाजी, चुनाव हारने का कारण बनी थी. यही गुटबाजी एक बार फिर गुरुवार को देखने को मिली, जब अनिल विज रादौर पहुंचे. वैसे तो बैठक में रादौर हलके के सभी बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बुलाया गया था, लेकिन पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा को बैठक का निमंत्रण नहीं मिला.

राह ताकते रह गए बीजेपी के पूर्व विधायक

फिर दिखी बीजेपी में गुटबाजी !
ये वहीं पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा हैं, जो रादौर हलके से बीजेपी के मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे थे, लेकिन बीजेपी की ओर से उन्हें टिकट नहीं दिया. श्याम सिंह राणा को टिकट नहीं मिलने का कारण गुटबाजी बताया जा रहा था और आज एक बार फिर श्याम सिंह राणा को बीजेपी कार्यकर्ता मीटिंग में नहीं बुलाया गया.

ये भी पढ़िए: नशा तस्करों को गृहमंत्री की चेतावनी, बोले- नशे का कारोबार छोड़ो या फिर हरियाणा

श्याम सिंह राणा को नहीं मिला बैठक का निमंत्रण

बैठक का निमंत्रण नहीं मिलने के बाद भी पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा अपने कार्यकर्ताओं के साथ गृहमंत्री अनिल विज के स्वागत में घंटों सड़क पर ही खड़े रहे. अनिल विज जब आए तो श्याम सिंह राणा ने फूल देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद अनिल विज बैठक लेने निकल पड़े.

बैठक में नहीं बुलाए जाने और गुटबाजी पर श्याम सिंह राणा ने कहा कि बीजेपी में कोई गुटबाजी नहीं है. मेरा अपना ही तरीका है. अगर मुझे उधर से कोई निमंत्रण आता तो मैं जरूर जाता, लेकिन मुझे कोई निमंत्रण नहीं दिया गया.

Intro:एंकर : बीजेपी विद्यानसभा चुनावो में मिली हार को लेकर हर जिले में समीक्षा बैठक कर रही है , यमुनानगर की रादौर विधानसभा पर बीजेपी उम्मीदवार की करारी हार की बैठक लेने खुद ग्रह मंत्री अनिल विज पहुंचे , रादौर विधानसभा सीट पर टिकटों को लेकर शुरू हुई राजनीती , चुनाव हरने का कारण बनी थी | और वो राजनीती आज भी दिखाई दी , रादौर से पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा को पार्टी की तरफ से बैठक का निमंत्रण नहीं मिला और पूर्व विधायक राणा अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री अनिल विज के स्वागत में घंटो सड़को पर ही खड़े रहे |Body:वीओ : सड़को पर करीब दो घंटे मंत्री अनिल विज का इंतज़ार कर रहे पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने कहा कि अनिल विज जी के स्वागत में हम यहां पर खड़े हैं अपने कार्यालय के बाहर , लेकिन यहां कोई गुटबाजी नहीं है मेरा अपना ही तरीका है अगर मुझे उधर से कोई निमंत्रण आता तो मैं जरूर जाता लेकिन मुझे कोई निमंत्रण नहीं आया । उन्होंने कहा कि मैं पूर्व विधायक व उप जिला प्रेसिडेंट रह चुका हूं लेकिन उसके बावजूद भी मुझे कोई मीटिंग का कोई निमंत्रण नहीं है ।

बाइट : श्याम सिंह राणा (पूर्व विधायक रादौर )

वीओ : श्याम सिंह राणा ने रामबिलास शर्मा के ब्यान को सही बताते हुए कहाँ की रामविलास शर्मा जी को बहुत अनुभव है वह जो कहते हैं वह सोच समझकर कहते हैं जन आशीर्वाद यात्रा तो ठीक थी लेकिन उस यात्रा में अगर एक ही जगह विधानसभा का कार्यक्रम रखा जाता तो मुझे लगता है बेहतर होता क्योंकि जो जन आशीर्वाद यात्रा गई थी वह जगह जगह होती हुई गई थी अगर वह एक जगह रूकती और एक बड़ा कार्यक्रम हम विधानसभा का करते तो बहुत ही बढ़िया कार्यक्रम रहता और सारे कार्यकर्ता पहले से ही एक हो जाते , पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने कहा कि जो उन्होंने बयान दिया है मैं उससे सहमत हूं वहीं उन्होंने कहा कि 75 पार का जो नारा बीजेपी पार्टी ने दिया था वह उत्साहवर्धन नारा था लेकिन चुनाव आते-आते कुछ ऐसी घटनाएं भी घट गई और कहीं अखबारों में भी छपा था कि जिस पार्टी की 10 टिकटों का बंटवारा हो जाए अनजान बनके तो उस पार्टी को तो नुकसान होगा ही चाहे वह कांग्रेस है चाहे वह बीजेपी है |

बाइट : श्याम सिंह राणा (पूर्व विधायक रादौर )

वीओ : श्याम सिंह राणा ने कहा कि पार्टी का टिकटों को लेकर जो निर्णय था , हम उसका स्वागत करते हैं लेकिन यह जनता की सोच है और जनता ने ही साफ कर दिया है कि किसकी जीत हुई और किसकी हार अगर हम अपने मुंह से कहें तो स्वार्थ में आ जाएंगे, जनता ने उन लोगों को नकार दिया है

बाइट : श्याम सिंह राणा (पूर्व विधायक रादौर

लास्ट वीओ : लेकिन अब यह तो साफ़ है की बीजेपी में गुट बाज़ी साफ़ नज़र आ रही है और दो राजनेताओं के बीच में चल रही खीचातानी को लेकर ही बीजेपी को यह सीट गवानी पड़ी है , लेकिन यह देखना भी लाज़मी होगा की बीजेपी के दिग्गज नेता हार का कारण क्या बताते है Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.