ETV Bharat / state

यमुनानगरः रेलवे बोर्ड की टीम ने लिया जगाधरी रेलवे स्टेशन का जायजा

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 10:56 PM IST

जगाधरी रेलवे स्टेशन

सोमवार को रेलवे मंत्रालय की टीम ने जगाधरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने स्टेशन पर लगी दुकानों को साफ-सफाई रखने के जरुरी दिशा-निर्देश दिए.

यमुनानगरः रेलवे की ओर से रेल की यात्रा करने के साथ-साथ स्टेशनों पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर रेल बोर्ड की टीम यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंची. अधिकारियों ने स्टेशन पर सफाई व्यवस्था, शौचालयों की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया. साथ ही ये भी जाना की स्टेशनों पर खाने-पीने का सामान बेचने वाले वेंडर निर्धारित मूल्य से ज्यादा समान लोगों को तो नहीं बेच रहे हैं.

रेलवे बोर्ड की टीम ने लिया जगाधरी रेलवे स्टेशन का जायजा, देखें वीडियो

18 स्टेशनों का होगा निरीक्षण
रेलवे बोर्ड के अधिकारी वीर कुमार यादव अपनी टीम के साथ यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और रेलवे स्टेशन पर लोगों दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया. वीर कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा के 18 स्टेशनों का निरीक्षण किया जाएगा. इस दौरान अगर कहीं पर भी कमियां मिलती हैं तो उसको मौके पर ही दुरुस्त करवाया जाएगा.

'स्टेशन पर छोटी-मोटी कमियां'
उन्होंने बताया कि यमुनानगर के स्टेशन पर छोटी-मोटी कमियों के सिवा बाकी सब कुछ दुरुस्त पाया गया और जो छोटी-मोटी कमियां पाई गई हैं उनके लिए हिदायतें भी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यमुनानगर स्टेशन पर सुविधाओं को देखकर वो संतुष्ट हैं.

Intro:एंकर रेलवे की ओर से रेल की यात्रा करने के साथ साथ स्टेशनों पर भी यात्रियों को सभी झूलते प्रदान हो इसी के चलते आज पीएसी की टीम यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंची। जिन्होंने आज स्टेशन पर सफाई व्यवस्था शौचालयों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और साथ ही यह भी जाना के स्टेशनों पर खाने-पीने का सामान बेचने वाले वेंडर निर्धारित मूल्य से ज्यादा समान लोगों को तो नहीं बेच रहे हैं।Body:वीओ रेल्वे बोर्ड के सदस्य श्री वीर कुमार यादव जी आज अपनी टीम के साथ यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और रेलवे स्टेशन पर लोगों दी जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। स्टेशन पर साफ सफाई, शौचालय की सफाई, खाने-पीने की वस्तुएं का रखरखाव और विकलांगों के लिए व्हीलचेयर्स , कैमरों की सुविधा, आदि की व्यवस्थाओं का टीम ने जायजा लिया वीर कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा के 18 स्टेशनों का निरीक्षण किया जाएगा और अगर कहीं पर भी कमियां मिलती हैं तो उसको साथ के साथ दुरुस्त करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यमुना नगर के स्टेशन पर छोटी-मोटी कमियों के सिवा बाकी सब कुछ दुरुस्त पाया गया और जो छोटी-मोटी कमियां पाई गई हैं उनके लिए हद आईटी भी दे दी गई हैं। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यमुनानगर स्टेशन पर सुविधाओं को देखकर वह संतुष्ट हैं।

बाइट। श्री वीर कुमार यादव ( रेलवे बोर्ड के सदस्यConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.