ETV Bharat / state

रादौर में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस होने की खबर निकली अफवाह

author img

By

Published : Mar 21, 2020, 6:57 PM IST

शनिवार को रादौर में एक व्यक्ति को कोरोना वायरस होने की अफवाह फैल गई. जिसके बाद खुद एसएमओ ने इस बात की पुष्टि की कि अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हुआ है.

corona virus in yamunanagar
corona virus in yamunanagar

यमुनानगर: शनिवार को रादौर में किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस से पीड़ित होने की अफवाह फैल गई. जिससे शहर के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस मामले की सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ने रादौर सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय परमार से बात की.

विजय परमार ने बताया कि अभी तक कोई मामला कोरोना के संक्रमण से प्रभावित का सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया की रादौर क्षेत्र में विदेशों से अब तक 28 लोग आए हैं, जिनकी विभाग की ओर से हर रोज जांच की जा रही है. अब तक किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं. उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें.

कोरोना वायरस होने की खबर निकली अफवाह, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पंचकूला में मिला कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर उनके संपर्क में है. उन्होंने बताया की 6 लोगों को 28 दिन तक निगरानी में रखा गया था, जो अब पुरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि इस समय 28 लोगों में से सबसे अधिक 12 लोग गांव घिलौर में विदेशों से आए हुए हैं, जो अभी तक पुरी तरह स्वस्थ हैं.

हरियाणा में 22 कोरोना पॉजिटिव केस

बता दें कि देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 271 हो गई है. अगर बात हरियाणा की करें तो यहां 8 भारतीयों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं 14 विदेशी कोरोना वायरस के मरीज हैं. फरीदाबाद, पानीपत और पंचकूला में 1-1 मरीज हैं. इसके अलावा गुरुग्राम में 5 कोरोना केस मिले हैं. चंडीगढ़ में भी विदेश से लौटी एक युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.