ETV Bharat / state

महज 200 के लिए कर दी थी युवक की हत्या, डेढ़ महीने बाद आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 30, 2022, 3:57 PM IST

Murder accused arrested in Yamunanagar
महज 200 के लिए कर दी थी युवक की हत्या, डेढ़ महीने बाद आरोपी गिरफ्तार

यमुनानगर में करीब डेढ़ महीने पहले हुए एक युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने महज दौ सौ रुपये के लिए युवक की

यमुनानगर: पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोप है कि बीते 15 जून को आरोपी ने महज दो सौ रुपये के लिए के लिए एक युवक की हत्या कर दी थी. पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

मामले की जानकारी देते हुए सीआईए इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि 15 जून 2022 को दिलबाग सिंह नाम के एक शख्स की लाश गन्ने के खेत से बरामद हुई थी. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या केस दर्ज किया था. एसपी मोहित हांडा ने मामला सुलझाने का जिम्मा सीआईए 2 की टीम को दिया था. टीम ने मामले को चंद ही दिनों में सुलझा दिया.

सीआईए 2 इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि जगाधरी बस स्टैंड पर एक आरोपी भागने की फिराक में है. गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने मौके पर पहुंची तो वहां घूम रहे युद्धवीर सिंह को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान पता चला कि वे नाहर ताहरपुर का रहने वाला है. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो हत्या के मामले की गुत्थी सुलझ गई.

इंचार्ज राकेश कुमार ने जब आरोपी से पूछताछ की गई तो सामने आया कि 15 जून को रात को 9 बजे मृतक दिलबाग गांव के अड्डे पर बैठा था. इस दौरान युद्धवीर वहां पर आ गया और उससे दो सौ रुपये की मांग करने लगा. जब मृतक दिलबाग ने पैसे देने से मना किया तो दोनों के बीच हाथापाई हो गई. ताव में आकर आरोपी ने दिलबाग के सिर पर हाथ में डाले हुए कड़े से बाहर किया और वह नीचे गिर गया. उसके बाद आरोपी ने गमछे से उसका गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद दिलबाग के शव को गन्ने के खेत में फेंककर आरोपी फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-Murder in Rewari: रेवाड़ी में हत्या के बाद थाने पहुंचा आरोपी, बोला- मैंने किया है मर्डर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.