ETV Bharat / state

हरियाणा पंचायत चुनाव के नॉमिनेशन शुरू, जेजेपी अभी तक नहीं कर पाई सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 8:23 PM IST

हरियाणा पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है लेकिन जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) अभी तक कश्मकस में है. पार्टी तय नहीं कर पा रही है कि चुनाव लड़ेगी या नहीं.

Haryana Panchayat Election
हरियाणा पंचायत चुनाव के नॉमिनेशन शुरू

यमुनानगर: हरियाणा पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया (Haryana Panchayat Election) शुरू हो चुकी है. लेकिन अभी तक जेजेपी की ओर से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पार्टी पंचायत चुनाव लड़ेगी या फिर नहीं. पंचायत चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह शुक्रवार को यमुनानगर पहुंचे. इस दौरान पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

बैठक के प्रेस वार्ता के दौरान निशान सिंह (JJP state president Nishan Singh) ने साफ किया कि पार्टी चुनाव तो जरूर लड़ेगी लेकिन सिंबल पर चुनाव होगा या फिर समर्थित उम्मीदवार होंगे इसका फैसला अभी बाकी है. पंचायती चुनाव का बिगुल बजने के बाद सभी पार्टियां अपना दमखम भर रही (Haryana Panchayat Election Nomination Process) हैं. जहां भारतीय जनता पार्टी ने यमुनानगर में जिला परिषद के चुनाव सिंबल पर लड़ने का ऐलान किया है तो वहीं जननायक जनता पार्टी अभी भी असमंजस की स्थिति में है.

हरियाणा पंचायत चुनाव के नॉमिनेशन शुरू

आदमपुर चुनाव को लेकर निशान सिंह ने कहा कि आदमपुर पुराने समय से भजनलाल परिवार का गढ़ रहा है. जिसके चलते ही भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी ने मिलकर वहां से भव्य बिश्नोई को चुनावी मैदान में उतारा है. जिस तरह विपक्ष उन्हें विदेशी उम्मीदवार बता रहा है वो गलत है. क्या विदेशी सरजमीं पर जाकर पढ़ाई करने से कोई विदेशी हो जाता है.

चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी भी अपना दमखम दिखा रही है. निशान सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों को अपना वजूद दिखाने का अधिकार है. उनका भी चुनाव लड़ने का अधिकार है. वहीं शुक्रवार से पंचायती चुनाव के लिए नामांकन भी भरने शुरू हो चुके हैं लेकिन जननायक जनता पार्टी अभी तक यह तय नहीं कर पाई है कि पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी है या नहीं.

हरियाणा में पहले चरण के लिए नामांकन की शुरुआत 14 अक्टूबर से हो चुकी है. नामांकन का आखिरी दिन 19 अक्टूबर है. नामांकन की जांच 19 अक्टूबर को ही होगी और 21 अक्टूबर तक नामांकन वापसी किया जा सकता है. प्रचार का आखिरी दिन 28 अक्टूबर रहेगा. पंचायत समिति और जिला परिषद सदस्य चुनाव 30 अक्टूबर होंगे. जबकि पंच और सरपंच का चुनाव 2 नवंबर होगा. पंच और सरपंच चुनाव की मतगणना 2 नवंबर को ही हो जायेगी.

यह भी पढ़ें- हरियाणा आदमपुर उपचुनाव: इनेलो उम्मीदवार कुरड़ाराम ने दाखिल किया नामांकन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.