ETV Bharat / state

आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग, अधिकारियों को जारी हुए दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Sep 23, 2019, 9:19 AM IST

हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रदेश में चुनावी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. रविवार को यमुनानगर में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ चुनावों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विस्तृत जानकारी दी.

आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में चुनाव आयोग

यमुनानगरः निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि आयोग की हिदायतानुसार 29 अक्तूबर 2019 तक जिले में आदर्श चुनाव संहिता लागू रहेगी. इसलिए सभी विभागाध्यक्ष निगमों व बोर्डों और कार्यालय अध्यक्ष आयोग के आदेशों की पालना करते हुए हर प्रकार की अवान्छित प्रचार सामग्री/पोस्टर/बैनर आदि कार्यालय/विभागीय भवनों से हटवाना सुनिश्चित करें.

नामांकन की आखिरी तारीख
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 27 सितम्बर को अधिसूचना जारी की जाएगी और 4 अक्टूबर नामांकन भरने की अंतिम तारीख होगी. पांच अक्तूबर को नामांकन की जांच होगी और 7 अक्तूबर को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर को मतदान होगा और 24 अक्तूबर को मतगणना होगी.

आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी में चुनाव आयोग

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 8 लाख 46 हजार 6 सौ 69 मतदाता हैं. जो विधानसभा आम चुनाव 2019 में मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि यमुनानगर की चारों विधानसभा क्षेत्रों 69 सेक्टर सुपरवाईजर, 39 जोनल मैजिस्ट्रेट व 23 नोडल अधिकारी लगाए गए हैं.

महिलाओं द्वारा संचालित करवाए जाएंगे मतदान केंद्र
इसके अलावा चारों विधानसभा क्षेत्रों में 958 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अभी भी 24 अक्तूबर तक कोई भी व्यक्ति अपनी वोट बनवा सकता है. हर विधानसभा क्षेत्र में 5-5 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे व 4-4 मतदान केन्द्र ऐसे बनाए जाएंगे जो कि महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी नागरिक सिविजिल एप्लिकेशन का सही तरीके से उपयोग करें और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण करें ताकि एमएमसी उल्लंघन का समय पर निपटान किया जा सके.

24 घंटे सेवारत टोल फ्री नंबर
उपायुक्त ने आगे बताया कि पैसों का लेन देन, शराब का वितरण, पोस्टर बिना अनुमति, वाहन बिना अनुमति, निर्धारित समय के बाद बिना अनुमति स्पीकर बजाना, धार्मिक एवं सांप्रदायिक भाषण, किसी भी प्रकार का कूपन वितरण इत्यादि करने की शिकायते सिविजिल के माध्यम से की जा सकती है. उन्होंने बताया कि टोल फ्री नम्बर 1950 पर सभी मतदाताओं को वोट और चुनाव संबधी सम्पूर्ण जानकारी मिल रही है. ये टोल फ्री नम्बर 24 घंटे सेवारत हैं.

Intro:एंकर आदर्श आचार सहिंता लगते ही प्रदेश में चुनावी तैयारियां भी शुरू हो चुकी है ।यमुनानगर में आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ चुनावो को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विस्तृत जानकारी दी ।Body:वीओ निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि आयोग की हिदायतानुसार 29 अक्तूबर 2019 तक जिला मे आदर्श चुनाव सहिंता लागू रहेगी। इसलिए सभी विभागाध्यक्ष निगमों व बोर्डो व कार्यालय अध्यक्ष आयोग के आदेशों की पालना करते हुए हर प्रकार की अवान्छित प्रचार सामग्री/पोस्टर/बैनर आदि कार्यालय/विभागीय भवनों से हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 27 सितम्बर को अधिसूचना जारी की जाएगी और 4 अक्तूबर नामांकन भरने की अन्तिम तारीख होगी। पांच अक्तूबर को नामांकनों की जांच होगी और 7 अक्तूबर को उम्मीदवार अपने नाम वापिस ले सकेंगें। उन्होने बताया कि 21 अक्तूबर को मतदान होगा और 24 अक्तू बर को मतगणना होगी।


वीओ उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में 846669 मतदाता है जो विधानसभा आम चुनाव 2019 में मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होनें बताया कि चारो विधानसभा क्षेत्रों 69 सैक्टर सुपरवाईजर, 39 जोनल मैजिस्ट्रेट व 23 नोडल अधिकारी लगाए गए हैं। व चारों विधानसभा क्षेत्रों में 958 मतदान केन्द्र बनाए गए है। उन्होने स्पष्टï किया कि अभी भी 24 अक्तूबर तक कोई भी व्यक्ति अपनी वोट बनवा सकता है। उन्होने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में 5-5 माडल पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगें व 4-4 मतदान केन्द्र ऐसे बनाए जाएंगें जो कि महिलाओं द्वारा संचालित किए जांऐंगे। उन्होने लोगों से अपील है कि सभी नागरिक सिविजिल एप्लिकेशन का सही तरीके से उपयोग करें और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेवारी को पूर्ण करें ताकि एमएमसी उल्लंघन का समय पर निपटान किया जा सके ।
उपायुक्त ने आगे बताया कि पैसों का लेन देन, शराब का वितरण, पोस्टर बिना अनुमति, वाहन बिना अनुमति, निर्धारित समय के बाद बिना अनुमति स्पीकर बजाना, धार्मिक एवं सांप्रदायिक भाषण, किसी भी प्रकार का कूपन वितरण इत्यादि करने की शिकायते सिविजिल के माध्यम से की जा सकती है। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नम्बर 1950 पर सभी मतदाताओं को वोट व चुनाव संबधी सम्पूर्ण जानकारी मिल रही है। यह टोल फ्री नम्बर 24 घंटे सेवारत है। उन्होंने जनता से अपील की है कि सभी मतदाता 21 अक्तूबर को अपने मत का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रचार के लिए एक प्रत्याशी को 28 लाख रूपये खर्च करने की सीमा निर्धारित की है।


बाइट मुकुल कुमार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त

वीओ वही पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह यादव ने प्रैस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव में कानूनी व्यवस्था बनाए रखने व निष्पक्ष व भय मुक्त मतदान करवाने में पुलिस की अहम भूमिका होती है। इस लोकसभा आम चुनाव में भी सभी बूथो पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी, ताकि मतदाता निर्भय होकर मतदान कर सकें। उन्होंने कहा कि जो कार्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा किए जाने हैं, उनमें शामिल हैं कि पुरूष व महिलाओं की अलग-अलग लाईने बनवाई जाएं। एक समय में केवल एक ही मतदाता को अंदर जाने दें। कोई पुलिस कर्मी अपनी डयूटी स्थान को नही छोड़ेगा। चुनाव के दिन यह सुनिश्चित करना होगा कि पोलिंग बूथ के 200 गज के एरिया में कोई उम्मीदवार अपनी कैम्पेनिंग ना करे, इस परिधि में यदि अशांति या अव्यवस्था हो जाती है, तो पुलिस कर्मचारी का कर्तव्य है कि इस बारे पोलिंग अवसर व उच्च अधिकारियों को सूचित करें।पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि विधानसभा आम चुनाव में जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में डीएसपी रैंक के एक पुलिस अधिकारी को इंचार्ज बनाया गया है। जिला के बाहरी क्षेत्रों में 9 पुलिस नाकें लगाए गए हैं तथा 5 नाके शहरी क्षेत्रों में लगाए जाऐंगें। उन्होने कहा कि जिला सिरमौर व सहारनपुर के पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत हो गई है। उन्होने कहा कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 168 संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्र हैं जहां पर मतदान के दिन अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जांऐगें। उन्होने जिला के सभी असलाधारकों को निर्देश दिए हैं कि वें अपने असला/शस्त्रों को नजदीकी पुलिस थानों में 25 सितम्बर तक अवश्य जमा करवा दें अन्यथा उनके विरूद्घ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

बाइट कुलदीप यादव एसपी यमुनानगरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.