ETV Bharat / state

RTA ऑफिस में दलालों की एंट्री बंद होने से हरियाणा उद्योग व्यापार मंडल नाराज

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 5:36 PM IST

आरटीए कार्यालय में हो रहे घोटालों के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आरटीए कार्यालय के अंदर दलालों की एंट्री के ऊपर रोक लगा दी थी. जिसके चलते यमुनानगर में हरियाणा उद्योग व्यापार मंडल के लोग इकट्ठे होकर आरटीए ऑफिस पहुंचे और सीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा.

haryana-udyog-vyapar-mandal
आरटीए ऑफिस में दलालों की एंट्री बंद होने पर हरियाणा उद्योग व्यापार मंडल ने आरटीए को सौंपा ज्ञापन

यमुनानगरः आरटीए ऑफिस में दलालों की एंट्री बंद होने के चलते हरियाणा उद्योग व्यापार मंडल के लोग यमुनानगर के आरटीए ऑफिस पहुंचे. इस दौरान इन लोगों ने आरटीए को ज्ञापन सौंपा और मांग रखी कि दलालों को लाइसेंस दिए जाएं ताकि ट्रांसपोर्टर के लोगों का काम आसानी से हो सके.

आरटीए कार्यालय में हो रहे घोटालों के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आरटीए कार्यालय के अंदर दलालों की एंट्री के ऊपर रोक लगा दी थी. जिस पर उन्होंने कहा कि अगर कोई दलाल आरटीए कार्यालय के अंदर जाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. जिसके चलते यमुनानगर में हरियाणा उद्योग व्यापार मंडल के लोग इकट्ठे होकर आरटीए ऑफिस पहुंचे और आरटीए को एक ज्ञापन सौंपा.

आरटीए ऑफिस में दलालों की एंट्री बंद होने पर हरियाणा उद्योग व्यापार मंडल ने आरटीए को सौंपा ज्ञापन

'दलालों को दिया जाए लाइसेंस'

इस दौरान उन्होंने कहा कि ज्यादातर ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्ट चलाने वाले मालिक अनपढ़ हैं. ऐसे में उन्हें अपना काम कराने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने मांग उठाई कि दलालों को लाइसेंस दिए जाएं ताकि वो सरकार के साथ मिलकर ट्रांसपोर्ट के कामों को आसानी से करवा सकें और ट्रांसपोर्ट मालिक इधर-उधर लुटने से बच जाएं.

ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन के चलते टोल प्लाजा पर वाहनों की आवाजाही कम, NHAI को लाखों का नुकसान

क्या है ट्रांस्पोर्टर्स की मांग

ट्रांसपोर्टर्स का कहना है कि वो हर महीने 9 हजार गाड़ी के हिसाब से टैक्स देते हैं, जबकि जिस ट्रैक्टर ट्रॉली का लोग कमर्शियल काम में इस्तेमाल कर रहे हैं. उसके ऊपर कोई टैक्स नहीं लिया जाता. ऐसे में उनकी मांग है कि इसके ऊपर भी रोक लगाई जाए नहीं तो आने वाले समय में ट्रांसपोर्टर पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.