ETV Bharat / state

आज हरियाणा बोर्ड घोषित करेगा 10वीं कक्षा का परिणाम, यहां जानें कैसे निकालें अपना रिजल्ट

author img

By

Published : Jun 9, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 7:46 AM IST

HBSE 10th Result 2021
हरियाणा दसवीं बोर्ड नतीजों की तारीख बदली

आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट (Haryana Board HBSE 10th Result 2021) घोषित करने जा रहा है. ये रिजल्ट मूल्यांकन इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर घोषित किया जाएगा.

यमुनानगर: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट (Haryana Board HBSE 10th Result 2021) आज यानी 11 जून को घोषित किया जाएगा. इसकी जानकारी हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी है. बता दें कि इस बार बोर्ड किसी को भी टॉपर घोषित नहीं करेगा और ना ही कोई फेल होगा, यानी 10वीं कक्षा के सभी विद्यार्थी पास होंगे.

शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि अब दसवीं की परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जून की बजाए 4 दिन पहले 11 जून को ही घोषित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि रिजल्ट पूरी तरह से तैयार है और 11 जून को इसे वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर परीक्षार्थी देख सकेंगे. 12वीं के परीक्षा परिणाम भी जल्द ही घोषित करने की तैयारी की जा रही है.

हरियाणा दसवीं बोर्ड नतीजों की तारीख बदली, अब 15 जून नहीं इस दिन आएगा रिजल्ट

ये भी पढ़िए: समझिए क्या है इंटरनल असेसमेंट, जिसके आधार पर पास होंगे हरियाणा बोर्ड के छात्र

बता दें कि हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट पहले 15 जून, 2021 तक घोषित की जाने की उम्मीद थी, लेकिन अब परिणाम घोषित करने की तारीख में बदलाव किया गया है. रिजल्ट (Haryana Board HBSE 10th Result 2021 Date) जारी होने के बाद उम्मीदवार HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए: परीक्षाएं रद्द होने से बच्चों को भविष्य में होगा नुकसान? छात्रों के ऐसे सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं शिक्षाविद आशीष कपूर

इसके अलावा ये भी बता दें कि मूल्यांकन इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर किया जा रहा है. हरियाणा बोर्ड के रिजल्ट (Haryana Board HBSE 10th Result 2021) से संतुष्ट नहीं होने वाले छात्र स्थिति के अनुकूल होने पर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

Last Updated :Jun 11, 2021, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.