शिक्षक दिवस पर सड़कों पर उतरे गेस्ट टीचर्स, यमुनानगर को दी 'कुरुक्षेत्र' बनाने की चेतावनी

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 10:07 PM IST

Guest Teachers Protest Yamunanagar

यमुनानगर में प्रदेश भर के हजारों गेस्ट टीचर ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की शव यात्रा (Guest Teachers Protest Yamunanagar) निकाली.

यमुनानगर: हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers Day) मनाया जाता है. देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की 133वीं वर्षगांठ के रूप में आज ये दिवस मनाया गया. एक तरफ देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा था तो दूसरी तरफ यमुनानगर में शिक्षक सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे. यमुनानगर में प्रदेश भर के हजारों गेस्ट टीचर ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर की शव यात्रा (Guest Teachers Protest Yamunanagar) निकाली.

गेस्ट टीचर्स ने कहा कि अगर 8 सितंबर तक हमारी मांगें नहीं मानी गई तो हम यमुनानगर को कुरुक्षेत्र बना देंगे. गेस्ट टीचर लंबे से मांग कर रहे हैं कि उन्हें पक्का किया जाए. इसी मांग को लेकर गेस्ट टीचर लंबे वक्त से प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार को गेस्ट टीचर्स ने इसी मांग को लेकर प्रदर्शन (Guest Teachers Protest) किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Education Minister Kanwar Pal Gurjar) के निवास के घेराव की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर के बाद अब करनाल में होगी किसानों की महापंचायत, धारा-144 लागू

भारी पुलिस बल की तैनाती की वजह से गेस्ट टीचर पीछे ही रुक गए. काफी बातीचत के बाद प्रशासन ने पांच लोगों को शिक्षा मंत्री के पास जाने दिया. जिसके बाद गेस्ट टीचर्स और शिक्षा मंत्री के बीच बातचीत हुई. जिसमें शिक्षा मंत्री ने गेस्ट टीचर्स को 8 सितंबर तक का समय दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.