Haryana Crime News: यमुनानगर में नशा तस्कर के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई, अवैध ढाबे को ढहाया

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 9:40 AM IST

Haryana Crime News

यमुनानगर में नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की (bulldozer action in yamunanagar) गई है. पंचायती जमीन पर कब्जा कर ढाबा बनाने वाले नशा तस्कर के ढाबे को ध्वस्त कर दिया गया है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

यमुनानगर: गुरुवार को यमुनानगर में बुलडोजर कार्रवाई की (bulldozer action in yamunanagar) गई है. छछरौली के मलिकपुर खादर में नशा तस्कर के ढाबे पर बुलडोजर चलाया गया. वहीं पिछले दिनों रादौर क्षेत्र में भी बुलडोजर एक्शन देखा गया था. जिला पुलिस अधीक्षक का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंतजार नाम का शख्स काफी समय से नशा तस्करी करता था. शिकायत मिली थी कि उसने मलिकपुर खादर के पास पंचायती जमीन पर कब्जा कर ढाबा बनाया हुआ (Action on illegal property in Yamunanagar) है. जिसके चलते बृहस्पतिवार को पुलिस बल के साथ प्रशासन मौके पर पहुंचा और डीएसपी नरेंद्र खटाना के नेतृत्व में ढाबे को ध्वस्त किया गया.

यमुनानगर में नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई

यह भी पढ़ें-सोनीपत में गुंडागर्दी: ढाबे को बुलडोजर से तोड़ किया मालकिन का अपहरण, जमकर मचाया उत्पात

उन्होंने बताया कि यमुनानगर पुलिस ने इससे पहले रादौर क्षेत्र से नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई शुरु की थी. नशा तस्करों के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक ने नशे पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया है. बुलडोजर को कार्रवाई देखते हुए नशा तस्करों में भी खौफ का माहौल देखा जा रहा (Action on illegal property in haryana) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.