ETV Bharat / state

यमुनानगर: खेत में अजगर मिलने से लोगों में मचा हड़कंप, अजगर ने निगला हुआ था शिकार

author img

By

Published : Aug 31, 2019, 4:35 PM IST

a python found in field

गांव मुकारामपुर के खेत में एक मादा अजगर मिला. अजगर दिखते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. अजगर को देख किसान ने इसकी सूचना वन्य जीव प्राणी विभाग को दी.

यमुनानगर: छछरौली एरिया के गांव मुकारामपुर के खेत में एक मादा अजगर मिला है. अजगर देखते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.

खेत में अजगर मिलने से लोगों में हड़कंप, क्लिक कर देखें वीडियो

खेत में मिला मादा अजगर

अजगर को देख किसान ने इसकी सूचना वन्य जीव प्राणी विभाग को दी. लोगों ने बताया कि सुबह 11:00 बजे वे लोग अपने खेत में चारा डालने गए थे. लेकिन वहां जाते ही अजगर को देखकर लोग हक्का-बक्का रह गए.

अजगर ने निगला हुआ था शिकार

उन्होंने देखा कि अजगर ने कोई शिकार निगला हुआ था, जिसके कारण अजगर चलने में असमर्थ था. अजगर को देखकर धीरे-धीरे भीड़ इकठ्ठा हो गई.

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और कहा कि इस अजगर ने शिकार निगला हुआ है. शिकार हजम होने के बाद ये वापस चली जाएगी. आपको बता दें कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

Intro:एंकर. यमुनानगर छछरौली एरिया के गांव मुकारामपुर के खेतों में मादा अजगर मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। वही किसान ने इसकी सूचना वन्य जीव प्राणी विभाग को दी ।वन्य प्राणी विभाग ने मौके पर पहुंची थी का जायजा लिया मौका रामपुर के लोगों ने बताया कि सुबह 11:00 बजे करीब अपने खेतों में चारा काटने के लिए गए थे वहां पर उन्होंने देखा कि एक अजगर पड़ा हुआ था जिसने कोई शिकार निकला हुआ था। इसकी सूचना उन्होंने अपने घरवालों को धीरे-धीरे ग्रामीण वहां पर इकट्ठा हो गई खेत में पड़ी अजगर ने कुछ भारी भरकम शिकार निकला हुआ था ।जिसकी वजह से वह चलने में असमर्थ हो रही थी। खेत में पड़ी मादा अजगर के चारों तरफ भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर मौके पर सुरक्षा के मद्देनजर वन्य प्राणी विभाग कि टीम पहुंची उन्होंने बताया की यह मादा अजगर है ।जिसने कोई शिकार निकल रखा है जिसकी वजह से वह हिल डोल नहीं पा रही ।कुछ समय बाद का अपने शिकार को हजम कर लेगी और उसके बाद वे वहां से चली जाएगी। वही इस मादा अजगर का वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और यह वीडियो 2 दिन पहले का बताया जा रहा है।
Body:....Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.