ETV Bharat / state

24 अप्रैल को होंगे हरियाणा में 51 नगर पालिका और नगर परिषदों के चुनाव: राज्य चुनाव आयुक्त

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 11:46 AM IST

हरियाणा में दो महीने बाद 51 नगरपालिका और नगर परिषदों के चुनाव होने (Municipalities and municipal councils Election in Haryana) है. इस बात की जानकारी दी राज्य चुनाव आयुक्त ने दी है. उन्होंने नगरपालिका और नगर परिषदों के चुनाव 24 अप्रैल को कराए जाएंगे.

Municipalities and municipal councils Election in Haryana
हरियाणा चुनाव आयुक्त धनपत सिंह

यमुनानगर: हरियाणा में 24 अप्रैल को प्रदेश की 51 नगर पालिका व नगर परिषदों के चुनाव होंगे. इसके लिए हरियाणा के सभी जिला चुनाव अधिकारियों को तैयारियों के आदेश दे दिए गए हैं. यमुनानगर जिला सचिववालय पहुंचे हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह इस बात की जानकारी दी है. धनपत सिंह ने बताया कि 5 जनवरी 2022 को चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट के हिसाब से यह चुनाव करवाए जाएंगे.

राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह चुनाव ईवीएम मशीन से होंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने इसके लिए चुनाव आयोग को अपनी सिफारिश कर दी है. इसके बाद अब चुनाव अयोग इसकी तैयारियों में जुट गया है. उन्होंने जानकारी दी कि वह प्रदेश के उन सभी इलाकों का दौरा कर रहे हैं जहां- जहां नगर पालिका व नगर परिषदों के चुनाव होने हैं. 24 अप्रैल को होने वाले इन चुनावों का विस्तृत कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन को किसी भी तरीके से हैक नहीं किया जा सकता. चुनाव के बाद यह पूरी सुरक्षा में रहती है तो इससे कोई छेड़छाड़ भी नहीं की जा सकती.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़: बिजली कर्मचारियों के नेता का वीडियो आया सामने, हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की कर रहे अपील

धनपत सिंह के मुताबिक पंचों- सरपंचों के चुनाव को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है क्योंकि चार, पांच मामले हाईकोर्ट में चल रहे हैं. इसमें महिलाओं के लिए आरक्षण, एससी व बीसी के लिए आरक्षण का मुद्दा है. इस मामले में 21 मार्च को न्यायालय में सुनवाई होनी है जैसे ही हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलेगी चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. आयुक्त ने कहा कि जिला परिषद के चेयरमैन, जिला परिषद के वार्ड, पंचायत समिति के चेयरमैन के चुनाव ईवीएम मशीनों से होंगे. जबकि पंचों के चुनाव बैलेट पेपर से करवाए जाएंगे. इसका कारण यह है कि प्रदेश के पंचों की संख्या अधिक है जो ईवीएम से संभव नहीं है. उन्होंने कहा की पंचायत समिति के वार्डों के चुनाव भी ईवीएम की निर्भरता पर निर्भर करेगा. अगर ईवीएम मशीन उपलब्ध हुई तो निश्चित तौर पर पंचायत समिति के वार्डों के चुनाव भी ईवीएम से होंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.