ETV Bharat / state

सोनीपत में संदिग्ध परिस्तिथियों में महिला की मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, पति और ननंद के खिलाफ केस दर्ज

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 10:36 PM IST

Woman commits suicide in Sonipat
दतौली गांव सोनीपत में आत्महत्या

दतौली गांव सोनीपत में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला के पति के साथ उसका मनमुटाव था. पुलिस ने पति और ननंद समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. खबर है कि दतौली गांव सोनीपत में महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया. वहीं, महिला के मायके पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: मुरथल जाने वाले पराठे के शौकीन हो जाएं सावधान, हाईवे पर सक्रिय है लुटेरों की गैंग, दिल्ली के 2 दोस्तों को लूटने वाले 2 गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, हिसार की रहने वाली सुदेश की शादी दतौली गांव सोनीपत के रहने वाले दिनेश के साथ करीब 17 साल पहले हुई थी. दोनों का आपस में पिछले काफी सालों से मनमुटाव चल रहा था. मृतक महिला का पति दिनेश दिल्ली पुलिस में होमगार्ड के पद पर कार्यरत है. देर रात महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ. जैसे ही सोनीपत बड़ी थाना पुलिस को मामले की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची.

मृतक महिला सुदेश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक महिला के मायके वालों ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी जिसमें बताया गया है कि उनकी बेटी की हत्या उसके ससुराल वालों ने की है.

ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान जिंदाबाद बोलो, वरना मार दिए जाओगे', हरियाणा के पार्षद को पाकिस्तान से आया फोन! FIR दर्ज

मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी आशु राव ने बताया कि गांव दतौली में सुदेश नाम की एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर मृतक महिला के पित दिनेश और उसकी बहन समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आगामी कार्रवाई की जा रही है. जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.

Last Updated :Aug 13, 2023, 10:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.