ETV Bharat / state

गोहाना: रेलवे चारदीवारी निर्माण के दौरान टूटी घरों की दीवार, लोगों ने रुकवाया रेलवे का काम

author img

By

Published : Jan 5, 2020, 1:50 PM IST

construction of railway boundary wal in gohana
चारदीवारी निर्माण के दौरान टूटी घरों की दिवार

गोहाना में रेलवे चारदीवारी का काम करवा रहा है. काम के दौरान जेसीबी मशीन ने तीन से चार मकानों की दीवारों को तोड़ दिया, जिससे नराज लोगों ने रेलवे का काम रुकवा दिया है.

सोनीपत: गोहाना में रेलवे विभाग बरोदा रोड के फाटक से महम रोड फाटक तक रेलवे माल गोदाम से साथ लगती कालोनियों में आने जाने वाले रास्ते पर चारदीवारी का निर्माण करवाया जा रहा है.

घरों में पड़ी दरारें, लोगों से रुकवाया काम

काम के दौरान जेसीबी मशीन ने तीन से चार मकानों की दीवारों को तोड़ दिया और कई मकानों ने दरारें आने की वजह से वहां रहने वाले स्थानीय लोगों ने इकट्ठा होकर रेलवे के काम को रुकवा दिया.

रेलवे चारदीवारी निर्माण के दौरान टूटी घरों की दीवार

नुकसान की भरपाई की मांग

लोगों का कहना है कि रेलवे जबरदस्ती उनकी जगह पर कब्जा कर रहा है. जब की उन्होंने रेलवे की जमीन से दो से चार फिट तक अपनी जमीन को छोड़कर अपने मकान बनाए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी रेलवे विभाग के अधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं, जिसके चलते वहां रहने वाले लोगों में रोष बना हुआ है. लोग रेलवे से अपने नुकसान की भरपाई करने की मांग कर रहे हैं.

क्या है मामला?

गौरतलब है कि रेलवे विभाग द्वारा महम रोड फाटक से लेकर बरोदा रोड फाटक तक साथ लगती कालोनियों में रेलवे के रास्ते को बंद करने का काम किया जा रहा है. रेलवे की जमीन के साथ साथ गांधीनगर बसा हुआ है और लोग अपने घरों में आने-जाने के लिए रेलवे के रास्ते का इस्तमाल कर करते हैं. अब रेलवे विभाग यहां पर रेलवे लाइन के साथ बने रेलवे मल गोदाम से घरों तक 5 से 6 फिट की दीवार खड़ी कर रहा है.

मकानों के साथ दीवार खड़ी करने के लिए जेसीबी से खुदाई करवाई जा रही है. काम के दौरान वहां के तीन से चार मकानों की दीवारें टूटने और कई मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आने की वजह से वहां के लोगों में अब रेलवे विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- महिलाओं को लेकर हरियाणा कितना गंभीर? मुसीबत के वक्त महिलाओं की सुरक्षा राम भरोसे!

Intro:गोहाना रेलवे वीभाग दवारा बरोदा फाटक से महम रोड पर चल रहे चार दीवारी करने के काम के दौरान जेसीबी मशीन से तीन मकानों को दिवार गिरी
स्थानीय लोगो में रोष रेलवे विभाग के काम को रुकवाया कई मकानों में भी आई दरारेBody:

एंकर :- गोहाना में रेलवे विभाग दवारा बरोदा रोड फाटक से महम रोड फाटक तक रेलवे माल गोदाम से साथ लगती कालोनियों में आने जाने वाले रास्ते पर चार दीवारी करने का काम करवाया जा रहा है लेकिन काम के दौरान जैसीबी मशीन ने तीन से चार मकानों की दीवारों को तोड़ दिया और कई मकानों ने दरारे आने की वजह से वहा रहने वाले स्थानीय लोगो ने इकठा होकर वहा चल रहे रेलवे के काम को रुकवा दिया लोगो का कहना है की रेलवे जबरदस्ती उनकी जंगहे पर कब्ज़ा कर रहा है जब की उह्नोने रेलवे की जमीन से दो से चार फिट तक अपनी जमींन को छोड़ कर अपने माकन बनाये हुए है लेकिन उसके बावजूद भी रेलवे विभाग के अधिकारी मन माने तरिके से काम कर रहे है जिस के चलते वहा रहने वाले लोगो में रोष बना हुआ है और अब अपने नुकशान की भरपाई करने की मांग कर रहे है
Conclusion:वि ओ :- गौरतलब है रेलवे विभाग दवारा महम रोड फाटक से लेकर बरोदा रोड फाटक तक साथ लगती कालोनियों में रेलवे के रास्ते को बंद करने का काम करा रही है रेलवे की जमीन के साथ साथ गाँधी नगर बसा हुआ है और लोग अपने घरो में आने जाने के लिए रेलवे के रास्ते का इस्तमाल कर आते जाते है अब रेलवे विभाग यहाँ पर रेलवे लाइन से के साथ बने रेलवे मॉल गोदाम से घरो तक पांच से छे फिट की दिवार खड़ी कर रहा है लेकिन अब रेलवे विभाग दवारा मकानों के साथ दिवार खड़ी करने के लिए जेसीबी से खुदाई करवाई जा रही है काम के दौरान वहा के तीन से चार मकानों की दीवारे टूटने और कई मकानों में बड़ी बड़ी दरारे आने की वजह से वहा के लोगो में अब रेलवे विभाग के अधिकारियो के खिलाफ रोस बना हुआ है स्थानीय लोगो ने वहा इकठा होकर रेलवे के काम को रुकवा दिया और विभाग के अधिकारियो से अपने नुकशान की भरपाई करने की मांग की
बाईट :- अनिल
बाईट :- संजय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.