ETV Bharat / state

न आया OTP और न कोई मैसेज, फिर भी खाते से उड़ गए करीब 3 लाख, हैरान कर देगा ठगी का ये तरीका

author img

By

Published : Apr 7, 2021, 10:15 PM IST

गोहाना में एक शख्स के बैंक खाते से करीब 3 लाख रुपये निकाल लिए गए. शख्स का कहना है कि ना उसने किसी से कोई जानकारी शेयर की और ना ही उसके पास कोई ओटीपी या फिर मैसेज आया.

gohana bank account three lakh fraud
न आया OTP और न कोई मैसेज, फिर भी खाते से उड़ गए करीब 3 लाख

यमुनानगर: शहर में चोपड़ा कॉलोनी निवासी एक युवक के खाते से 2.97 लाख रुपये निकल गए. हैरानी की बात ये है कि इसके लिए उसके पास न कोई ओटीपी और न कोई मैसेज आया. पंजाब से लौटने पर जब वो बैंक गया तो उसे रुपये निकलने की जानकारी मिली. इस पर उसने पुलिस को शिकायत दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शरू कर दी है.

चोपड़ा कॉलोनी निवासी फूलकंवार ने बताया कि वो पंजाब के होशियारपुर शहर में सिक्योरिटी की नौकरी करता है. उसका बैंक खाता गोहाना शहर में देवीलाल चौक स्थित एसबीआई में है. उसके अनुसार 23 मार्च को जब वो पंजाब के होशियारपुर शहर में ड्यूटी कर रहा था, तब उसके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताया.

कॉल करने वाले शख्स ने फूलकंवार को 1.13 लाख रुपये की एफडी करने की बात कही और फोन पर केवाईसी करवाने के लिए कहा. फूलकंवार के अनुसार संदेह होने पर उसने कह दिया कि वो खुद बैंक में आकर केवाईसी करवा लेगा. फोन करने वाले ने कुछ और जानकारियां मांगने का नाकाम प्रयास भी किया.

ये भी पढ़िए: यमुना नगरः रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर रिटायर्ड फौजी से ठग लिए 15 लाख

फूलकंवार ने कहा कि उसने एटीएम से 500 रुपये निकलवाए तो उस समय उसका खाते में पूरा बैलेंस था. वो छुट्टी पर 27 मार्च को वापस गोहाना आया. इसके बाद 30 मार्च को बैंक में गया. उसने खाते की जानकारी मांगी तो पता चला कि उसके खाते से 23 मार्च को 1.13 लाख, 25 मार्च को 1.78 लाख और 26 मार्च को 6 हजार रुपए निकलवाए गए हैं.

ये भी पढ़िए: एटीएम था घर पर, फिर भी युवक के खाते से निकलते रहे हजारों रुपये, ये था पूरा माजरा

इसकी जानकारी उसके पास नहीं थी, क्योंकि उसके फोन पर न कोई मैसज आया और न ओटीपी पहुंचा. उसके खाते से तीन बार में कुल 2.97 लाख रुपये निकाले गए. इसको लेकर उसने थाना शहर पुलिस को अवगत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.