ETV Bharat / state

हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिसकर्मी को बेच दी चोरी की कार, ऐसे हुआ वारदात का खुलासा

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 10:52 PM IST

सोनीपत में चोरी की वारदात में इजाफा हो रहा है. हैरानी की बात है कि बदमाशों ने चोरी की कार एक पुलिसकर्मी को ही बेच दी. खबर में जानिए आखिर कैसे हुआ वारदात का खुलासा

Stolen Car Selling To Jhajjar Constable
पुलिसकर्मी को चोरी की कार बेचने का मामला

सोनीपत: हरियाणा में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि पहले कार चोरी की और फिर पुलिस वाले को बेच दी. दरअसल, झज्जर में सिपाही को चोरी की कार बेचने का मामला सामने आया है. जब सिपाही कार लेकर मुरथल टोल प्लाजा से निकला, तो उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित कार के असली मालकिन कल्पना को टोल कटने का मैसेज मिला. मैसेज मिलने के बाद कल्पना ने मुरथल थाना पुलिस को बताया. मुरथल पुलिस ने सिपाही को रोककर कागजात मांगे तो कार के चोरी के होने का पता लगा. जिसके बाद पुलिस वाले ने इसकी शिकायत मुरथल थाना में देकर दो लोगों पर चोरी की कार बेचने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: Sonipat News: शोरूम से महिला ने चुराए कपड़े, CCTV में कैद हुई करतूत, देखिए वीडियो

जानकारी के मुताबिक, झज्जर में गांव दुल्हेड़ा निवासी परीक्षित ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल है. मौजूदा समय में उसकी ड्यूटी झज्जर में है. उसने बताया कि उनके गांव का ही राजबीर गाड़ियों के सेल-परचेज का काम करता है. राजबीर के पास फतेहाबाद के गांव अकावली निवासी मंगतराम का आना जाना था. उसकी मुलाकात भी मंगरात से हो गई. उन्होंने मंगतराम को एक कार दिलाने को कहा था. जिस पर मंगतराम ने अपने दोस्त रेवाड़ी के गांव गुडियानी निवासी प्रवीन से कार दिलाने की बात कही थी.

मंगतराम ने उन्हें प्रवीन से यूपी नंबर की एक कार 9.20 लाख रुपये में दिलाई थी. गाड़ी बेचते समय उन्होंने ये भी नहीं बताया कि गाड़ी की नंबर प्लेट व चेसिस बदले गए हैं. यहां तक की गाड़ी की आरसी भी उन्होंने 15-20 दिन के बाद देने को कहा था. लेकिन गाड़ी की आरसी नहीं दी. जब भी फोन पर आरसी देने के बारे में पूछा जाता था, तो आरोपी बहाना बना देते थे.

ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: विदेश में रह रहे व्यक्ति के घर पर चोरी, 2 लाख कैश समेत 10 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ, CCTV में कैद वारदात

शिकायतकर्ता सिपाही ने बताया कि वह कार में सवार होकर अपने दोस्त के पास पानीपत गया था. वहां से लौटते समय उन्होंने भिगान टोल पर अपना पहचान पत्र दिखाया था और गाड़ी को निकाला था. इसके बाद व एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुक गए. इस बीच पुलिस की एक गाड़ी आकर रुकी और उनकी कार के बारे में पूछने लगी. उन्होंने बताया कि उसने गाड़ी 5 महीने पहले खरीदी थी. जिसके बाद पुलिसकर्मी ने बताया कि इस रजिस्ट्रेशन नंबर की कार यूपी के नोएडा की डॉक्टर कल्पना के पास है.

उन्होंने बात की तो पता चला कि गाड़ी और नंबर उनकी कार का है. उनके पास भिगान टोल से पैसे काटने का मैसेज आया है. इस तरह से मैसेज पहले भी मिलते रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने मुरथल पुलिस को सूचना दी थी. जब सिपाही ने अपने स्तर पर पता लगाया तो खुलासा हुआ कि उसे मंगतराम व प्रवीण ने चोरी की कार बेची है. जिसके बाद उसने मुरथल पुलिस को शिकायत दी थी. इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी गोरखपाल राणा ने बताया कि उन्होंने सिपाही की शिकायत पर 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: सोनीपत में ई-रिक्शा में बैठी महिला की लाखों की नगदी पर हाथ साफ, रिक्शा में बैठी अन्य महिलाओं पर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.