ETV Bharat / state

सोनीपत सन्नी हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में किया बड़ा खुलासा

author img

By

Published : May 9, 2023, 6:09 PM IST

सोनीपत में सन्नी नाम के युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी रिश्ते में सन्नी के भाई लगते हैं. दोनों ने मिलकर अपने चचेरे भाई सन्नी की हत्या कर दी.

youth murder in sonipat
youth murder in sonipat

सोनीपत: ककरोई गांव सोनीपत में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को सन्नी नाम के युवक की हत्या उसके ही ताऊ के दो बेटों मनीष और वक्की ने तेजधार हथियार से की थी. सन्नी की हत्या के अगले दिन पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चौकाने वाला खुलासा किया है. दोनों आरोपियों ने बताया कि सन्नी हत्या के प्रयास के एक मामले में गवाह था.

दोनों सन्नी पर समझौते का दबाव बना रहे थे, लेकिन सन्नी समझौता करना नहीं चाहता था. जिसके बाद दोनों ने मिलकर अपने ही चचेरे भाई को तेजधार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. मनीष और विक्की नाम के दोनों आरोपी सगे भाई हैं. इन दोनों सगे भाईयों ने मिलकर अपने चाचा के लड़के यानी अपने ही भाई की हत्या कर दी. सोनीपत पुलिस की डायल 112 की गाड़ी में तैनात कर्मचारियों ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बेखौफ बदमाश, दुकानदार भाईयों पर पिस्तौल तानकर लूटा लैपटॉप और कैश

दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि सोनीप गांव ककरोई में सोमवार को सन्नी नाम के शख्स की हत्या का मामला सामने आया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सन्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी मृतक के भाई लगते हैं. जिनका नाम मनीश और विक्की है. दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने एक युवक के घर पर गोलियां चला दी थी. सन्नी के इस मामले में गवाह था. अब दोनों सन्नी पर समझौते का दबाव बना रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.