ETV Bharat / state

एमएक्स प्लेयर की 'विरोध' वेब सीरीज पर बवाल, अश्लील कंटेट को लेकर स्कूल प्रबंधन ने दर्ज कराया केस, जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Jun 6, 2023, 1:59 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 7:54 PM IST

राई पुलिस थाना सोनीपत में ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'विरोध' को लेकर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा (web series Case filed in Haryana) दर्ज किया गया है. इस वेब सीरीज की शूटिंग जिस स्कूल में हुई है, उसके प्रबंधन की ओर से एफआईआर कराई गई है. आरोप है कि वेब सीरीज में अश्लील कंटेट दिखाए गए हैं और विद्यार्थियों को शराब और सिगरेट पीते दिखाया गया है.

web series Case filed in Haryana
एमएक्स प्लेयर की 'विरोध' वेब सीरीज पर बवाल

वेब सीरीज में आपत्तिजनक सीन दिखाए जाने पर बवाल

सोनीपत: सोनीपत के राई स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में फिल्माई गई वेब सीरीज में बेहद आपत्तिजनक सीन दिखाए जाने पर बवाल हो गया है. स्कूल प्रबंधन की ओर से वेब सीरीज के निर्माता व निर्देशक के खिलाफ राई पुलिस थाना सोनीपत में केस दर्ज कराया है. इसके साथ ही सीरीज पर रोक लगाने की भी मांग की गई है. वहीं, अभिभावकों ने भी वेब सीरीज को लेकर सवाल खड़े किए हैं. स्कूल प्रबंधन की तरफ से दी गई शिकायत पर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.


जानकारी के अनुसार ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर 'विरोध' नाम से एक वेब सीरीज जारी हुई है. वेब सीरीज में दिखाए गए सीन को स्कूल परिसर में फिल्माया गया था. इस वेब सीरीज में न केवल अश्लील सीन दिखाए गए हैं, बल्कि छात्रों को सिगरेट पीते भी दिखाया गया है. फिल्म की शूटिंग वर्ष 2021 में की गई थी. आरोप है कि वेब सीरीज रिलीज करने से पहले स्कूल प्रबंधन को नहीं दिखाई गई और न ही अनुमति ली गई.

ये भी पढ़ें : कैथल में ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 26.50 लाख रुपये का फ्रॉड, 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. स्कूल की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया है कि वर्ष 2021 में जिस सीरीज की शूटिंग के लिए इजाजत मांगी गई थी. उसमें स्कूल को प्रतिष्ठित व ख्याति प्राप्त दिखाने की बात कही गई थी. उस समय सीरीज का नाम भी रंग दे मोहे बताया गया था. वेब सीरीज के निर्माता मनीष त्रेहान व निदेशक राहुल दहिया ने वायदा किया था कि सीरीज में स्कूल की छवि को कोई नुकसान नहीं होगा.

लेकिन अब बिना अनुमति के स्कूल से संबंधित एक सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर जारी कर दी गई है, जिसमें स्कूल की प्रतिष्ठा को आघात पहुंचाने का प्रयास किया गया है. वेब सीरीज विरोध नाम से ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर पर चलाई जा रही है. फिल्म में बेहद आपत्तिजनक सीन दिखाए गए हैं. इस वेब सीरीज में विद्यार्थियों को खूब गाली गलौज व अय्याशी करते हुए दिखाया गया है. इसको लेकर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने विरोध करना शुरू किया तो स्कूल प्रबंधन ने राई थाना पुलिस को शिकायत दी.

ये भी पढ़ें : करनाल में रील बनाते हुए महिलाओं को कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार, भजन गायिका समेत 2 की हुई थी मौत

शिकायत में चेतावनी भी दी गई है कि इससे स्कूल का नाम और लोगो हटाया जाये. अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. खास बात यह है कि इस चेतावनी का सीरीज के निर्माता निर्देशक पर कोई फर्क नहीं पड़ा है और सीरीज से अभी तक कुछ नहीं हटाया गया है. एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज के निर्माता पर केस दर्ज होने के बारे में जानकारी देते हुए जांच अधिकारी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सबल सिंह ने बताया कि वेब सीरीज के निर्माता मनीष त्रेहान एवं निदेशक राहुल दहिया एवं ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर के खिलाफ आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Jun 6, 2023, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.