ETV Bharat / state

बीजेपी-जेजेपी को छोड़कर इन नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 7:32 PM IST

Sonipat MLA Surendra Panwar
बीजेपी-जेजेपी को छोड़कर इन नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

सोनीपत में बीजेपी और जेजी छोड़कर कुछ नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. वहीं, सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार (Sonipat MLA Surendra Panwar ) ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बीजेपी जेजेपी को छोड़कर कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है और आने वाले दिनों में गठबंधन सरकार को हर दिन ऐसे ही झटके लगेंगे.

सोनीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल शुरू हो गई है. सोनीपत से जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, भारतीय जनता पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष प्रमिला मलिक और त्यागी समाज के प्रदेश अध्यक्ष व बीजेपी नेता सुरेश त्यागी ने अपनी-अपनी पार्टियों से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है. इसके बाद सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार ने दावा किया है कि भूकंप के झटकों की तरह भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी को हर रोज ऐसे ही नए झटके लगेंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 में होने हैं और उसके बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव होंगे. इससे पहले ही पार्टियों में सरगर्मियां बढ़ गई है, कल सोनीपत से जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, भारतीय जनता पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष प्रमिला मलिक और त्यागी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश त्यागी ने अपनी-अपनी पार्टियों से इस्तीफा देकर दिल्ली में दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम लिया. जिसके बाद सोनीपत की राजनीति में अलग सी गर्माहट देखने को मिल रही है.

पढ़ें: ई टेंडरिंग में बड़ा बदलाव, सरकार ने पंचों और सरपंचों का बढ़ाया मानदेय, 5 लाख तक करा सकेंगे काम

वहीं, सियासी गलियारों की चर्चा का विषय कांग्रेस में शामिल हुए तीनों नेता बने हुए हैं. हालांकि कांग्रेस को इन तीनों नेताओं के शामिल होने से कितना फायदा हुआ यह तो आगामी चुनाव में ही पता चल पाएगा लेकिन इससे पहले कांग्रेस इन तीनों नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराकर गदगद महसूस कर रही है.

इन तीनों नेताओं की कांग्रेस में जॉइनिंग के बाद सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया कि हर रोज भूकंप के झटकों की तरह जननायक जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर नेता कांग्रेस में शामिल होंगे. क्योंकि आज हर व्यक्ति कांग्रेस की तरफ देख रहा है. हरियाणा में गठबंधन सरकार के पिछले 8 सालों के कार्यकाल में हरियाणा में अपराध, बेरोजगारी में लगातार इजाफा हो रहा है.

पढ़ें: हरियाणा में शुरू हुई सरसों की सरकारी खरीद, इन जिलों के किसान हैं परेशान

किसान सरपंच युवा व्यापारी सड़कों पर हैं. हर वर्ग गठबंधन सरकार से त्रस्त है. किसानों के साथ-साथ सरपंचों पर भी प्रदेश सरकार बर्बरता से लाठी-डंडे बरसा रही है.इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को ई टेंडरिंग व्यवस्था वापस लेनी होगी. वहीं राहुल गांधी को लेकर बीजेपी नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही राहुल गांधी के बयानों को तोड़ मरोड़ कर पेश करती है.

जो जवाब उनको संसद में देने चाहिए, वह बीजेपी सड़कों पर दे रही है. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई अपनी चरम सीमा पार कर चुकी है. उन्होंने कहा कि 25 मार्च को होने वाली कांग्रेस की पर्दाफाश रैली अब 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती के दिन होगी. इसके साथ ही दो अप्रैल को यमुनानगर में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के कारण इस रैली को 14 अप्रैल को करने का निर्णय लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.