सोनीपत में धनतेरस के दिन जल्लाद बना भाई, घर आई बहन को उतारा मौत के घाट

सोनीपत में धनतेरस के दिन जल्लाद बना भाई, घर आई बहन को उतारा मौत के घाट
Sonipat Crime News हरियाणा के सोनीपत में एक भाई ने अपनी ही बहन के माथे पर गोली मारकर हत्या कर दी. युवती एक मामले में जेल की सजा काटने के बाद जेल से बाहर आने पर एमबीए की पढ़ाई कर रही थी. ताऊ की मौत पर युवती चंडीगढ़ से अपने घर आई थी. वारदात के बाद से आरोपी फरार है.
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं. सोनीपत बडोली गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब विजय नाम के एक शख्स ने अपनी ही बहन के माथे पर गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. युवती पर एक लड़के के अपहरण का मुकदमा दर्ज था. वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत बहालगढ़ थाना पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है.
चंडीगढ़ में कर रही थी MBA की पढ़ाई: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ में एमबीए की पढ़ाई करने वाली एक युवती ताऊ की मौत के बाद अपने गांव बडोली आई हुई थी. युवती पर एक लड़के के अपहरण का मुकदमा दर्ज था और वह इस मामले में सजा भी काट चुकी थी. उसका बड़ा भाई विजय इसी बात को लेकर उससे रंजिश रखे हुए था. विजय ने गोली मारकर अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात के बाद से आरोपी विजय फरार है. वहीं, हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई है.
हमें सूचना मिली थी कि गांव बडोली में विजय नाम के शख्स ने अपनी बहन को माथे पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. युवती चंडीगढ़ में एमबीए की पढ़ाई कर रही थी. वह आपने ताऊ की मौत पर गांव में आई हुई थी. युवती पर अपहरण का मुकदमा दर्ज था, जिसमें वह जेल काटकर आई हुई थी. आरोपी विजय युवती की हत्या करने के बाद से फरार है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. - रमेश कुमार, सब इंस्पेक्टर, बहालगढ़ थाना
